बिहारः महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के बाद उनके पांच साल के बेटे की हत्या

बिहार के बक्सर ज़िले की घटना. आरोप है कि महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ बैंक जा रही थीं जब आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया. मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और सात में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिहार के बक्सर ज़िले की घटना. आरोप है कि महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ बैंक जा रही थीं जब आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया. मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और सात में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

buxar

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में दलित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और महिला के बच्चे को नहर में फेंकने से उसकी मौत का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है और इसकी जानकारी रविवार तड़के हुई जब मुरार थाने की पुलिस ने बच्चे का शव नहर से बरामद किया.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने महिला का गैंगरेप किया और विरोध करने पर महिला और बच्चे को नहर में फेंक दिया, जिससे पांच साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि सात आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी तक दो की ही पहचान हो पाई है.

पीड़िता को इलाज के लिए बक्सर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी केके सिंह ने कहा, ‘महिला की मेडिकल जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हम मामले की अन्य जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं.’

रिपोर्ट है कि शनिवार को महिला अपने बेटे के साथ बैंक जा रही थी कि रास्ते में आरोपियों ने महिला और उसके बेटे को पकड़ लिया. आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार किया और विरोध करने पर दोनों को नहर में फेंककर फरार हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो महिला बेहोश मिली.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में महिला के पिता राजकुमार ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे की है जब उनकी बेटी अपने बच्चे के साथ बैंक में छह हजार रुपये जमा करने गई थीं. दोनों जब नहर के किनारे पहुंचे तो भोला यादव और मीना राम और उनके पांच साथी उन्हें जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए और महिला के साथ गैंगरेप किया तथा बच्चे की हत्या कर दी.

एफआईआर के अनुसार, इसके बाद आरोपियों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया.

मुरार पुलिस थाने के एसएचओ मनोज पाठक ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.