लालू ने कहा, ‘भाजपा के साथ नीतीश का सौदा हो चुका है. अगर ऐसा नहीं है तो फिर जदयू-राजद व कांग्रेस के सभी विधायक मिलकर नया मुख्यमंत्री चुनें.’
नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर कई आरोप हैं, उन आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला है. तेजस्वी से सफाई मांगने वाले नीतीश कुमार पर 302 (हत्या) का मामला चल रहा है. नीतीश किस आधार पर जीरो टॉलरेंस और ईमानदारी की बात करते हैं.
राजद प्रमुख ने आगे कहा, ‘सेक्लूयर लोगों ने मिलकर महागठबंधन बनाया था. नीतीश ने कहा था कि वह मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने संघ मुक्त भारत की बात की थी.’
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा, ‘नीतीश ने तेजस्वी से बात की थी और इस्तीफा नहीं मांगा था. प्रेस के जरिए आरोपों पर सफाई देने की बात कही थी. जिस मामले में जांच चल रही है उसमें प्रेस से बात करने से बात बिगड़ सकती थी, इसलिए हमने खुलकर सफाई नहीं दी. मैं उचित फोरम पर सभी जवाब देता.’
#WATCH Live from Bihar: Lalu Yadav addresses the media at his residence in Patna. https://t.co/kXXx0iWb9z
— ANI (@ANI) July 26, 2017
लालू यादव ने कहा,‘सारा मामला सेट था. जैसे ही नीतीश ने इस्तीफा दिया, मोदीजी ने ट्वीट कर दिया. समर्थन के सवाल पर भी बोले कि आगे देखेंगे.’
लालू ने कहा, ‘भाजपा के साथ सौदा हो चुका है. अगर ऐसा नहीं है और नीतीश से सरकार नहीं चल रही थी तो आरजेडी-जेडीयू के सभी एमएलए मिलकर नया नेता चुनें. ‘