गुजरात में शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने के बाद पिछले दो दिनों में पार्टी के छह विधायकों ने दिया इस्तीफा. पांच विधायकों ने भाजपा का दामन थामा.
गुजरात कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है. कद्दावर नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के अब तक छह विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप चुके हैं.
बीते गुरुवार को तीन कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद शुक्रवार को भी तीन अन्य विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार को मानसिंह चौहान और चन्नाभाई चौधरी ने भी इस्तीफा दिया.
I have received resignation of five MLAs so far: Ramanlal Vora, Speaker of Gujarat Assembly pic.twitter.com/F4aIWGPKNS
— ANI (@ANI) July 28, 2017
इसके बाद दोपहर में कांग्रेस के एक और विधायक रामसिंह परमार ने भी इस्तीफा दे दिया. समाचार न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, शुक्रवार को गुजरात विधानसभा के स्पीकर रमणलाल वोरा ने बताया कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफ़ा उन्हें सौंपा है.
#Visual: Gujarat Congress MLA Ramsinh Parmar submitted his resignation to Assembly Speaker. pic.twitter.com/pP1L7uN6qo
— ANI (@ANI) July 28, 2017
इसके पहले गुरुवार को सिद्धपुर से विधायक बलवंत सिंह राजपूत के साथ विधानसभा के कांग्रेस की मुख्य सचेतक अध्यक्ष तेजश्री पटेल और विजापुर से पीआई पटेल ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था.
बलवंत सिंह राजपूत के भाजपा में शामिल होते ही उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार नामित कर दिया गया. अमित शाह और स्मृति ईरानी के अलावा बलवंत तीसरे उम्मीदवार होंगे, जिनकी टक्कर सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से होगी. बलवंत सिंह की बेटी की शादी शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह से हुई है, जो मौजूदा विधायक है.
भाजपा का दामन थामने वाली तेजश्री पटेल ने कांग्रेस पर पाटीदारों के मुद्दों पर गंभीरता न उठाने का आरोप लगाया है. तीनों विधायक उत्तरी गुजरात से आते हैं, जो शंकर सिंह वाघेला का गढ़ माना जाता है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में तेजश्री ने कहा है कि विकास का काम करने के लिए सत्ता पक्ष के साथ होना ज़रूरी है.
Vikaas ka kaam aur logon ki sewa karni hai, shaasak paksh mein rahenge toh aur bhi kaam karenge:Tejashree Patel,Frmr Cong MLA who joined BJP pic.twitter.com/DbvetLSxQ3
— ANI (@ANI) July 28, 2017
कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने की वजह से आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के लिए मुश्किल खड़ा कर दिया है.
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 121 विधायक हैं और कांग्रेस के पास 57 विधायक थे. छह विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पास महज़ 51 विधायक ही बचे हैं.
एनडीटीवी के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में भी शंकर सिंह वाघेला के 11 क़रीबी विधायकों ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट दिया था. इस्तीफा दे चुके कांग्रेस विधायक अब राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं कर पाएंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, राज्यसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी को जीतने के लिए 92 वोटों की ज़रूरत पड़ेगी. भाजपा के 121 विधायक हैं. इस तरह से भाजपा के पास 29 वोट और बच जाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल को चुनाव जीतने के लिए 46 कांग्रेस विधायकों के समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी.
Crores of rupees have been spent in horse trading in Gujarat by the BJP: Abhishek Manu Singhvi,Congress pic.twitter.com/ERZv2yvUNw
— ANI (@ANI) July 28, 2017
कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्यसभा में इन इस्तीफों को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने भाजपा पर विधायक चोरी करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा गलत तरीके से विधायकों को इस्तीफा दिलवाने के लिए दबाव बनाया है. कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि विधायकों की ख़रीदी के लिए भाजपा करोड़ों रुपये ख़र्च कर रही है.