सरकार गिराने संबंधी बयान को लेकर झारखंड भाजपा प्रमुख के ख़िलाफ़ राजद्रोह का केस दर्ज

झारखंड भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि राज्य सरकार दो से तीन महीने में गिर जाएगी. दुमका विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को चुनाव होने वाले हैं.

झारखंड भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि राज्य सरकार दो से तीन महीने में गिर जाएगी. दुमका विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को चुनाव होने वाले हैं.

jharkhand-bjp deepak prakash
दीपक प्रकाश. (फोटो साभार: ट्विटर/@dprakashbjp)

दुमका: झारखंड की दुमका विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव की गहमागहमी के बीच दुमका जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है.

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया था कि राज्य सरकार दो से तीन महीने में गिर जाएगी. पुलिस ने बताया कि राज्य सरकार को गिराने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है. 

राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गठबंधन वाली सरकार है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं और राज्य सरकार में यदि हिम्मत है तो उन्हें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर के दिखाए.

कांग्रेस के दुमका जिला प्रमुख श्यामल किशोर सिंह द्वारा दर्ज एक शिकायत के आधार पर धारा 124 ए (राजद्रोह), 120 बी (आपराधिक साजिश), 504 (शांति भंग करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश करने के आरोप में प्रकाश के खिलाफ दुमका पुलिस स्टेशन में ये मामले दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि संबंधित सभी व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और गहन जांच की जाएगी. भविष्य की कार्रवाई जांच पर निर्भर करेगी.

मामला दर्ज कराए जाने को सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता तथा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने उचित बताते हुए कहा, ‘हम लोकतंत्र की हत्या और स्थापित परंपराओं का मान मर्दन बर्दाश्त नहीं करेंगे. दो-तीन माह में भाजपा की सरकार बनाने का दावा करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बताएं कि सरकार बनाने के लिए वह आंकड़ें कहां से लाएंगे?’

वहीं प्रकाश ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मैं गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं. यदि हेमंत सोरेन सरकार में हिम्मत है, तो वे मुझे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करके दिखाएं.’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसलिए इस तरह के गैर-कानूनी कदम उठा रही है क्योंकि तीन नवंबर को दुमका और बेरमो सीट पर होने वाले उपचुनाव में उन्हें हारने का डर है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस और झामुमो द्वारा दर्ज एफआईआर से पता चलता है कि उन्हें चुनाव आयोग में विश्वास नहीं है. यदि मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर उनकी कोई शिकायत थी तो उन्हें आयोग जाना चाहिए था. इसकी जगह उन्होंने अपने पुलिस का इस्तेमाल कर उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है.’

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमने भाजपा झारखंड की सत्ता से बाहर कर दिया है और इसका शासन बिहार से भी जल्द खत्म हो जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम भाजपा को लोकतंत्र की हत्या और राज्य सरकार को अस्थिर नहीं करने देंगे.’

भट्टाचार्य कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस स्टेशन भी गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी भी नगर थाना पहुंचे थे.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बीते 30 अक्टूबर को दुमका में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आगामी दो-तीन माह राज्य सरकार के गिरने तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था.

भाजपा अध्यक्ष के इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने, लोकतंत्र के विरूद्ध षड्यंत्र रचने और संवैधानिक सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने मामला दर्ज कराया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गृह क्षेत्र दुमका में उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री लुईस मरांडी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

बोकारो जिले की बेरमो सीट पर भाजपा के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के अनूप सिंह के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है.

(समाचार एजेंसी पीटीआई से इनपुट के साथ)