बिहार विधानसभा चुनाव में 125 सीटें हासिल कर बहुमत पाने वाले एनडीए गठबंधन ने 15 सालों तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी की जगह भाजपा के दो नेताओं- तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया है. नीतीश कुमार के साथ कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली है.
पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे.
Nitish Kumar takes oath as the CM of Bihar for the seventh time. pic.twitter.com/Zq4G8E68nM
— ANI (@ANI) November 16, 2020
नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. इसमें भाजपा से सात, जदयू से पांच, हम से एक और वीआईपी से एक मंत्री बनाया गया है.
15 सालों तक बिहार में उपमुख्यमंत्री रहने वाले सुशील मोदी की जगह इस बार दो उपमुख्यमंत्रियों भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी ने शपथ ग्रहण की.
जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और मेवा लाल चौधरी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और वीआईपी के मुकेश साहनी ने भी शपथ ग्रहण की.
वहीं, भाजपा से शपथ ग्रहण करने वाले अन्य नेताओं में मंगल पांडे, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान और रामसूरत राय ने भी शपथ ग्रहण की.
शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘जनता के निर्णय के आधार पर राज्य में एनडीए ने एक बार फिर सरकार बना ली है. हम साथ करेंगे और जनता की सेवा करेंगे.’
वहीं, सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री न बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री न बनाए जाने का फैसला भाजपा का है. इस बारे में उनसे पूछा जाना चाहिए.’
It is the decision of the BJP to not field Sushil Modi as the Deputy Chief Minister. They should be asked about this: Bihar Chief Minister Nitish Kumar https://t.co/zWyDZ3FBRt
— ANI (@ANI) November 16, 2020
राजद नेता तेजस्वी ने तंज कसते हुए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे.’
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर नीतीश कुमार जी को बधाई. इसके साथ ही मैं बिहार सरकार में शपथ ग्रहण करने वाले अन्य लोगों को भी बधाई देता हूं. बिहार की प्रगति के लिए एनडीए परिवार मिलकर काम करेगा. बिहार के कल्याण के लिए मैं सभी संभव मदद का भरोसा दिलाता हूं.’
Congratulations to @NitishKumar Ji on taking oath as Bihar’s CM. I also congratulate all those who took oath as Ministers in the Bihar Government. The NDA family will work together for the progress of Bihar. I assure all possible support from the Centre for the welfare of Bihar.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2020
राजद और कांग्रेस ने किया बहिष्कार
बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार किया.
राजद ने एक ट्वीट कर कहा, ‘राजद शपथ ग्रहण का बहिष्कार करता है. बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है. जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया.’
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
विपक्षी पार्टी ने राजग पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों और नियोजित शिक्षकों से पूछिए कि उन पर क्या गुजर रही है. राजग के फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जन प्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं.’
इसके साथ ही कांग्रेस ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)