पश्चिम बंगाल के मालदा ज़िले के सुजापुर इलाके में हुई घटना. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि वहां विधानसभा चुनाव कि लिए बम बन रहे थे. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘अवैध बम बनाने’ पर रोक लगाने के लिए कहा है. हालांकि राज्य के गृह विभाग ने उनके आरोपों का खंडन किया है.
मालदा/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छह व्यक्तियों की मौत हो गई.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिन में 11 बजे सुजापुर इलाके में हुई.
उन्होंने बताया, ‘फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया. इस विस्फोट में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जब कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारखाने के अंदर एक भारी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ.
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की घोषणा की है.
हालात का जायजा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम को मौके पर भेजा गया है.
राज्यपाल, भाजपा और प्रदेश सरकार आमने-सामने
राज्य में विपक्षी भाजपा ने घटना की जहां एनआईए जांच की मांग की, वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने उससे मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने को कहा है.
राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘अवैध बम बनाने’ पर रोक लगाने और ‘पेशेवर एवं बिना पक्षपात के जांच’ सुनिश्चित करने के लिए कहा.
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1329354308274425857
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मालदा जिले के सुजापुर इलाके में विस्फोट में हुई मौतों से व्यथित हूं. एसपी के मुताबिक पांच लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य घायल हुए हैं. यह समय है कि ममता बनर्जी अवैध रूप से बम निर्माण पर रोक लगायें और पेशेवर एवं बिना पक्षपात के जांच सुनिश्चित करें.’
धनखड़ ने प्रशासन से घायलों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.
उनकी टिप्पणी पर गृह विभाग की ओर से एक तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया गया, ‘मालदा सुजापुर प्लास्टिक कारखाने की आज की घटना उत्पादन प्रक्रिया मुद्दों से संबंधित है और इसका गैरकानूनी बम बनाने से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कुछ वर्गों द्वारा गैर-जिम्मेदारी से कहा गया है.’
DM and SP on spot have been reporting to state officers after urgent inquiries and compensation steps have been taken. A senior Minister has flown to site and it is time to be factually correct.Government is helping the victims and their families.(2/2)
— HOME DEPARTMENT – GOVT. OF WEST BENGAL (@HomeBengal) November 19, 2020
इसमें कहा गया, ‘मौके पर मौजूद डीएम और एसपी तत्काल जांच के बाद राज्य के अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं और मुआवजे के लिए कदम उठाए गए हैं. एक वरिष्ठ मंत्री को मौके पर भेजा गया है और यह तथ्यात्मक रूप से सही होने का समय है. सरकार पीड़ितों और उनके परिवार की मदद कर रही है.’
धनखड़ ने पलटवार करते हुए कहा, ‘कानून और व्यवस्था तथा जांच स्थिति चिंताजनक है और इसे बिना पक्षपात के संभाले जाने की जरूरत है.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस पेशेवर तरीके से जांच क्यों न करे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसे बम धमाकों में मरने वालों की संख्या का खुलासा क्यों नहीं करतीं.
भाजपा ने की एनआईए जांच की मांग
इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया. भाजपा ने घटना की एनआईए जांच की मांग की.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट एक नियमित घटना बन गयी है. हर दूसरे दिन, राज्य में बम विस्फोट की कोई घटना होती है. हम मालदा विस्फोट की घटना की एनआईए जांच की मांग करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर एक एनआईए जांच के लिए अनुरोध करेंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके क्योंकि राज्य पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी.’
मालदा जिले (WB) में प्लास्टिक कारखाने में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए। यह घटना सुजापुर इलाके में सुबह 11 बजे हुई। कहने को ये प्लास्टिक फ़ैक्टरी थी, पर कहा जा रहा है कि यहाँ विधानसभा चुनाव कि लिए बम बन रहे थे।
पुलिस यदि ईमानदारी से छानबीन करे तो इसका कनेक्शन #TMC से निकलेगा। https://t.co/gMxJ5j3OgI
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 19, 2020
उन्होंने भी आरोप लगाया कि फैक्ट्री में बम बनाए जा रहे थे. एक ट्वीट में विजयवर्गीय ने कहा, ‘मालदा जिले में प्लास्टिक कारखाने में हुए विस्फोट में पांच लोग मारे गए. यह घटना सुजापुर इलाके में सुबह 11 बजे हुई. कहने को ये प्लास्टिक फैक्ट्री थी, पर कहा जा रहा है कि यहां विधानसभा चुनाव कि लिए बम बन रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘पुलिस यदि ईमानदारी से छानबीन करे तो इसका कनेक्शन तृणमूल कांग्रेस से निकलेगा.’
आरोप का खंडन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘हम केंद्रीय एजेंसियों का सम्मान करते हैं लेकिन भाजपा को अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए उनका उपयोग करना बंद करना चाहिए. भाजपा को शवों पर राजनीति करना बंद करना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस घटना की जांच कर रही है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)