कोरोना वायरस: कुल मामले 96.77 लाख से अधिक, इलाज करा रहे लोगों की संख्या चार लाख से कम

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे के दौरान 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 140,573 हो गई. विश्व में कुल मामले 6.7 करोड़ से ज़्यादा और 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

//
An employee attends testing of a lateral flow antigen test facility, amid the spread of the coronavirus disease (COVID-19), in St Andrews, Scotland, Britain, November 27, 2020. REUTERS/Russell Cheyne - RC2NBK9FKUU3

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटे के दौरान 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 140,573 हो गई. विश्व में कुल मामले 6.7 करोड़ से ज़्यादा और 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

An employee attends testing of a lateral flow antigen test facility, amid the spread of the coronavirus disease (COVID-19), in St Andrews, Scotland, Britain, November 27, 2020. REUTERS/Russell Cheyne - RC2NBK9FKUU3
(फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 96.77 लाख के पार चले गए हैं, लेकिन 91.39 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में अब चार लाख से कम लोगों का ही कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 32,981 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,677,203 हो गए. वहीं 391 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 140,573 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 396,729 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.10 प्रतिशत है.

उसके अनुसार, 9,139,901 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर 94.45 प्रतिशत है, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह दिसम्बर तक 147,787,656 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 801,081 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 391 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 69, पश्चिम बंगाल के 46, महाराष्ट्र के 40, केरल के 28, हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के 24-24 और पंजाब के 20 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 140,573 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र के 47,734, कर्नाटक के 11,856, तमिलनाडु के 11,793, दिल्ली के 9,646, उत्तर प्रदेश के 7,924, आंध्र प्रदेश के 7,033 , पंजाब के 4,916, गुजरात के 4,081 और मध्य प्रदेश के 3,337 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

भारत में कोविड-19 के कुल मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार, 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गए और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है. वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे.  मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख होने में 13 दिन लगे.

देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए नए मामलों की बात करें तो बीते छह दिसंबर को 36,011, पांच दिसंबर को 36,652, चार दिसंबर को 36,595, तीन दिसंबर को 35,551, दो दिसंबर को 36,604 और एक दिसंबर को 31,118 नए मामले सामने आए थे.

इसी तरह बीते 24 घंटे के दौरान बीते छह दिसंबर को 482, पांच दिसंबर को 512, चार दिसंबर को 540, तीन दिसंबर को 526, दो दिसंबर को 501 और एक दिसंबर को 482 लोगों की मौत हुई.

नवंबर महीने 24 घंटे के दौरान सात नवंबर को संक्रमण के अधिकतम 50,356 मामले सामने आए थे और पांच नवंबर को संक्रमण से अधिकतम 704 लोगों की मौत हुई थी.

अक्टूबर महीने की बात करें तो एक तारीख को अधिकतम 86,821 और 28 अक्टूबर को न्यूनतम 43,893 मामले 24 घंटे के दौरान सामने आए थे. अक्टूबर में 24 घंटे में मरने वालों की अधिकतम संख्या 1 अक्टूबर को 1,181 थी.

सात सितंबर को 90,802 और 30 सितंबर को 80,472 नए मामले दर्ज किए गए थे. सात से 30 सितंबर के बीच नए मामलों की संख्या घटती बढ़ती रही. इस अवधि में 22 सितंबर को 75,083 (न्यूनतम) और 17 सितंबर को 97,894 (अधिकतम) मामले दर्ज किए गए थे, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा भी है.

छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

सितंबर महीने में एक दिन में मरने वालों की बात करें तो एक सितंबर को इनकी संख्या 819 और 29 सितंबर को न्यूनतम 776 थी. इन दो तारीखों के अलावा पूरे महीने हर दिन मरने वालों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. 16 सितंबर को 1290 लोगों की जान गई, जो एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

10 अगस्त से 31 अगस्त तक बीते 24 घंटे या एक दिन में मरने वालों की संख्या 1007 से अधिकतम 1,092 (19 अगस्त का आंकड़ा) के बीच रही. 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच एक दिन या 24 घंटे में मौत का आंकड़ा 700 से लेकर 933 (आठ अगस्त का आंकड़ा) के बीच रहा है. एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह आंकड़ा 507 से 1,129 के बीच रहा.

11 जून से 30 जून के बीच मरने वालों की संख्या 300 से 500 के अंदर रही है. 22 जून को एक दिन में मरने वालों की संख्या पहली बार 400 से अधिक रही थी. और 11 जून को पहली बार मरने वालों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई थी.

दुनियाभर में मामले 6.7 करोड़ से ज़्यादा, 15.36 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 67,073,749 हो गए हैं और अब तक 1,536,072 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में कोरोना से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 14,756,998 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 282,310 हो चुकी है.

भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित दूसरा देश है. भारत के बाद तीसरे सर्वाधिक प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 6,603,540 मामले मिले हैं और 176,941 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे प्रभावित देश रूस में संक्रमण के 2,439,163 मामले आए हैं, जबकि 42,675 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

रूस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित फ्रांस में संक्रमण के 2,345,648 मामले आए हैं, जबकि 55,247 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

फ्रांस के बाद ब्रिटेन को पछाड़कर इटली फिर छठा सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 1,728,878 मामले हैं और 60,078 लोगों ने जान गंवा दी है. इटली के बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 1,727,751 मामले सामने आए हैं और 61,342 मौतें हुई हैं.

ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण के 1,684,647 मामले (शनिवार तक) दर्ज हुए हैं, जबकि 46,252 मौतें हुई हैं. स्पेन के बाद नौवें प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 1,463,110 मामले सामने आए हैं और 39,770 मौतें हुई हैं.

अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश कोलंबिया में 1,371,103 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 37,808 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)