भाजपा नेताओं के यह कहने के बाद कि यह देश के डॉक्टरों-वैज्ञानिकों का अपमान है, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें वैज्ञानिकों की दक्षता पर भरोसा है, पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की चिकित्सा व्यवस्था पर यक़ीन नहीं है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है. उनकी सरकार आने पर सबको फ्री वैक्सीन मिलेगी. साथ ही उन्होंने गाजीपुर बार्डर पर किसान की आत्महत्या की घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को दोषी ठहराया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया, ‘किसान आंदोलन में गाजीपुर बार्डर पर वयोवृद्ध किसान की आत्महत्या की खबर बेहद दुखद है, श्रद्धांजलि. किसान अपने भविष्य को बचाने के लिए जान दे रहा है लेकिन भाजपा सरकार बेतुके तर्कों व झूठे तथ्यों से काले कृषि कानून थोपना चाहती है. किसान की मृत्यु के लिए भाजपा दोषी है.’
इसके पहले शनिवार को यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी. वह भी भाजपा लगायेगी, उसका भरोसा करूं मैं. अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी. हम भाजपा का टीका नहीं लगवा सकते.’
#WATCH मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी #COVID19 pic.twitter.com/DW0enUJJlH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2021
शनिवार को राज्य में टीकाकरण का ड्राई रन आयोजित किया गया था, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसके बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘क्या कोरोना? यहां किसे कोरोना है? सरकार यह स्वीकार ही नहीं कर रही है कि कोरोना है, तो यह ड्राई रन किसलिए हो रहा है? सरकार ने कब माना कि कोरोना है? वे इसे केवल स्वीकार करते हैं जब विपक्ष कुछ करता है.’
टीकाकरण के लिए राज्य में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ये सरकार जो थाली और ताली बजाकर कोरोना भगा रही थी, इसे फ्रीजर और कोल्ड चेन का इंतजाम करने की क्या जरूरत है? उन्हें थालियां और तालियां बजानी चाहिए. थाली और ताली बजवाने, अस्पतालों के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली सरकार को क्यों कोल्ड चेन की इतनी विस्तृत व्यवस्था की जरूरत है. आप और मैं यहां बिना मास्क के बैठे हैं. कोविड केवल विपक्ष के लिए जिससे कि हम कुछ न कर पाएं.’
कोरोना को लेकर सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘क्या नौकरियां दी हैं उन्होंने? मुख्यमंत्री जी ने पहले कहा कि चार लाख नौकरियां दी गई हैं, फिर कहा पंद्रह लाख, फिर डेढ़ करोड़… किसी को नौकरी नहीं मिली है.’
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो वगैरह की उन्हीं इमारतों का उद्घाटन कर रहे हैं, जो पिछली सपा सरकार द्वारा बनवाई गई हैं. यादव ने कहा, ‘एक ही चीज का तीन बार उद्घाटन हो रहा है.’
कोरोना को लेकर यादव की टिप्पणी पर भाजपा संगठन और सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश के बयान को देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान बताया.
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को टीके पर भरोसा नहीं है और यह देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है.
उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव जी को टीके पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेशवासियों को उन पर (अखिलेश यादव) पर भरोसा नहीं है. उनका टीके पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए.’
इसके बाद शनिवार शाम को ही अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप सी पड़ी रही है. हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी.’
हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है।
हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएँगे।
सपा की सरकार वैक्सीन मुफ़्त लगवाएगी। pic.twitter.com/yo328VLXZk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 2, 2021
इसके बाद रविवार सुबह यादव ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और पुख्ता इंतज़ामों के बाद ही इसे शुरू करे. ये लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का खतरा नहीं उठाया जा सकता है. गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित हो.’
इससे पहले शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव को टैग करते हुए ट्वीट किया था, ‘भ्रष्टाचार और गुंडा राज को समाप्त करने के लिए भाजपा की वैक्सीन कारगर साबित हुई है. आप कौन सी वैक्सीन की बात कर रहे हैं अखिलेश यादव जी.’
इस बीच शनिवार को ही समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा का भी कोरोना वायरस के टीके को लेकर विवादित बयान और वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘वैक्सीन लगवाने से व्यक्ति नपुंसक हो सकता है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)