जस्टिस दीपक मिश्रा को चीफ जस्टिस बनाने के फैसले को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई है.
देश के वर्तमान जस्टिस जेएस खेहर के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे.
गौरतलब है कि जस्टिस खेहर का कार्यकाल 27 अगस्त को ख़त्म होने वाला है. उनके बाद वरिष्ठता के क्रम में जस्टिस मिश्रा का नाम ही आता है.
जस्टिस खेहर ने उन्हें ही अपना उत्तराधिकारी चुने जाने की इच्छा ज़ाहिर की थी. केंद्र सरकार ने भी उनके नाम को मंजूरी दे दी, जिसके बाद राष्ट्रपति द्वारा भी उनके नाम पर मुहर लगा दी गई.
जस्टिस मिश्रा इस पद पर 3 अक्टूबर 2018 तक रहेंगे.