गोएयर द्वारा बर्ख़ास्त किए पायलट ने बीते सात जनवरी को प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक ट्वीट किया था. इसके बाद उन्होंने उसी दिन इस ट्वीट को हटाकर माफ़ी मांगते हुए एक अन्य ट्वीट किया और अपना अकाउंट लॉक कर दिया है.
नई दिल्ली: गोएयर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक वरिष्ठ पायलट को बर्खास्त कर दिया है. विमान सेवा प्रदाता कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने को-पायलट मिक्की मलिक द्वारा की गई आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘गोएयर ने तत्काल प्रभाव से कैप्टन की सेवाओं को समाप्त कर दिया है.’
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पायलट ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘पीएम एक बेवकूफ हैं. आप बदले में मुझे भी वही कह सकते हो. यह ठीक है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं पीएम नहीं हूं. लेकिन पीएम एक बेवकूफ हैं.’
बीते सात जनवरी को प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने वाले कैप्टन मलिक ने आपत्तिजनक ट्वीट को हटा दिया और ट्विटर पर अपना अकाउंट लॉक कर दिया.
सात जनवरी को ही उन्होंने माफी मांगते हुए एक अन्य ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं प्रधानमंत्री को लेकर किए गए ट्वीट और दूसरे आपत्तिजनक ट्वीट्स, जिससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, के लिए माफी चाहता हूं. मैं ये बताना चाहता हूं कि गोएयर सीधे या परोक्ष रूप से मेरे किसी भी ट्वीट से जुड़ा नहीं है, क्योंकि ये व्यक्तिगत विचार थे.’
बीते शनिवार को गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की ऐसे मामलों में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और इसके कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है, जिसमें सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है.
प्रवक्ता ने कहा, ‘एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है. गोएयर ने पायलट की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)