सेना में एडल्ट्री क़ानून को जारी रखने की मांग क्यों हो रही है?
वीडियो: देश में व्यभिचार यानी एडल्ट्री को जुर्म की श्रेणी से हटाए जाने के तीन साल बाद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि सेना में एडल्ट्री को जुर्म ही रहने दिया जाए. सरकार का कहना है कि इससे सेना में अनुशासन के पालन पर असर पड़ता है.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Nested-Sequence-05.00_00_18_27.Still007.jpg)