क्या किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने की साज़िश हो रही है?
वीडियो: सरकार के साथ बातचीत विफल होने के बाद किसान अब 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए जुट गए हैं, लेकिन इसी बीच शुक्रवार रात को पकड़े गए इस नक़ाबपोश शख़्स ने किसान आंदोलन में हिंसा फैलाने की साज़िश रचे जाने का दावा किया है.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/01/AKI-8-Jan-2021.00_16_12_14.Still017.jpg)