तमिलनाडु चुनाव से ठीक पहले शशिकला ने कहा- राजनीति से दूर रहूंगी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ऐन पहले एक अप्रत्याशित घोषणा में अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीब सहयोगी वीके शशिकला ने सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि अन्नाद्रमुक काडर साथ रहकर डीएमके की हार सुनिश्चित करें.

/
वीके शशिकला (फोटो: पीटीआई)

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से ऐन पहले एक अप्रत्याशित घोषणा में अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीब सहयोगी वीके शशिकला ने सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि अन्नाद्रमुक काडर साथ रहकर डीएमके की हार सुनिश्चित करें.

वीके शशिकला (फोटो: पीटीआई)
वीके शशिकला (फोटो: पीटीआई)

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से कई सप्ताह पहले अन्नाद्रमुक की निष्कासित नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीब सहयोगी वीके शशिकला ने बुधवार रात को घोषणा की कि ‘वे राजनीति से दूर रहेंगी’ लेकिन दिवंगत पार्टी सुप्रीमो के ‘स्वर्णयुगीन’ शासन की प्रार्थना करेंगी.

एक अप्रत्याशित और आकस्मिक घोषणा में उन्होंने ‘अम्मा के समर्थकों’ से भाई-बहन की तरह काम करने की अपील की और यह गुजारिश भी की कि वे यह सुनिश्चित करें कि जयललिता का ‘स्वर्णयुगीन शासन जारी रहे.’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मैं राजनीति से दूर रहूंगी और अपनी बहन पुराचि थलावी (जयलिलता), जिन्हें मैं देवीतुल्य मानती हूं और ईश्वर से अम्मा के स्वर्णयुगीन शासन की स्थापना के लिए प्रार्थना करती रहूंगी.’

उन्होंने जयललिता के सच्चे समर्थकों से छह अप्रैल के चुनाव में एकजुट होकर काम करने और साझे दुश्मन को सत्ता में आने से रोकने की अपील की.

उनके इस बयान के बाद उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने कहा कि उन्होंने शशिकला को निर्णय न लेने देने का प्रयास किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ… अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम यह चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ेगी.

अन्नाद्रमुक से निष्काषित की गई और आय से अधिक मामले में चार साल की सजा काटने के बाद बेंगलुरू जेल से पिछले महीने रिहा हुई शशिकला ने सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की थी.

इससे पहले बुधवार को दिन में भाजपा ने कहा था कि शशिकला को विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ दल के अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल करने का निर्णय अन्नाद्रमुक का होगा.

हालांकि इसके बाद अन्नाद्रमुक ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह न तो शशिकला को और न ही उनके रिश्तेदार टीटीवी दिनाकरण नीत अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम को पार्टी में और न ही चुनाव के लिए किए गए गठबंधन में शामिल करेगी.

तमिलनाडु भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि से पूछा गया था कि क्या उनकी पार्टी चाहती है कि शशिकला अन्नाद्रमुक नीत गठबंधन में शामिल हो जाएं और इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह के कथित तौर पर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘केवल आप कयास लगा रहे हैं.’

उन्होंने संवाददताओं से कहा कि भाजपा अन्नाद्रमुक की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा है और शशिकला तथा दिनाकरण को इसमें शामिल करना है या नहीं इस पर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी को निर्णय करना है.

सीटों के बंटवारे को लेकर अन्नाद्रमुक के साथ किसी प्रकार के मतभेद के बारे में पूछे जाने पर रवि ने कहा ‘कोई मतभेद’ नहीं है और बातचीत चल रही है. रवि ने कहा, ‘हम सभी 234 सीटों पर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.’

यह पूछे जाने पर की क्या भाजपा शशिकला को गठबंधन में वापस लाने की सिफारिश कर रही है या पार्टी पर इसके लिए कोई दबाव है, अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता डी. जयकुमार ने कहा था, ‘हम पर कोई दबाव नहीं बना सकता.’

मालूम हो कि राज्य में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा, जिसके लिए मतदान छह अप्रैल को होगा और परिणाम 2 मई को आएंगे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)