दिल्ली: भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा अपने घर पर मृत मिले

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप का शव राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आधिकारिक आवास की छत के पंखे से लटका मिला. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा. (फोटो: पीटीआई)

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप का शव राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आधिकारिक आवास की छत के पंखे से लटका मिला. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है.

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा. (फोटो: पीटीआई)
भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा. (फोटो: पीटीआई)

शिमला/नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव बुधवार को उनके नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छत के पंखे से लटका मिला.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि शर्मा का शव उनके घर पर छत के पंखे से लटका मिला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 62 वर्षीय शर्मा को कई बीमारियां थीं.

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. मौके से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि जब शर्मा ने दरवाजा नहीं खोला तब सुबह करीब 7:45 बजे उनके सहायकों ने पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में कॉल किया.

इसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और बलपूर्वक दरवाजा खोला गया तो शर्मा का शव छत के पंखे से लटका मिला.

शर्मा का जन्म 10 जून 1958 में मंडी जिले के जल्पेहर गांव में हुआ था. शर्मा 2014 और 2019 में मंडी संसदीय क्षेत्र से क्रमशः 16वीं और 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. मौजूदा लोकसभा में वह विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति के सदस्य थे.

बता दें कि इससे पहले बीते फरवरी में केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली से 58 वर्षीय सांसद मोहन डेलकर मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित होटल सी-ग्रीन के एक रूम में मृत पाए गए थे.

पुलिस ने कहा कि गुजराती में लिखे चार पन्नों से अधिक का सुसाइड नोट उनके कमरे से बरामद हुआ. नोट में डेलकर ने एक वरिष्ठ राजनेता सहित कई लोगों को अपने आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया था.

रामस्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की बैठक दो घंटे के लिए स्थगित

लोकसभा में बुधवार को दिवंगत वर्तमान सदस्य रामस्वरूप शर्मा और पूर्व सदस्य मनोहर लाल सैनी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की बैठक दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से वर्तमान सदस्य रामस्वरूप शर्मा और हरियाणा से पूर्व सदस्य मनोहर लाल सैनी के निधन की सूचना दी.

मनोहर लाल सैनी छठी और सातवीं लोकसभा के सदस्य थे. उनका निधन आठ मार्च 2021 को दिल्ली में हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

शर्मा की मौत के बाद भाजपा ने बुधवार सुबह होने वाली पार्टी की संसदीय दल की बैठक को स्थगित कर दिया.

शर्मा और सैनी के सम्मान में सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक को दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)