गुजरात के भरूच ज़िले का मामला है. तीन श्रमिक टैंक के अंदर द्रव से ठोस अपशिष्ट अलग कर रहे थे, तब यह घटना घटी. वे ज़हरीली गैस के कारण अचानक बेहोश हो गए.
अहमदाबाद: गुजरात में भरूच जिले के वेदाच गांव में सोमवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से बीमार पड़ गया.
वेदाच थाने के निरीक्षक बीआर पटेल ने कहा, ‘सोमवार सुबह जब तीनों श्रमिक टैंक के अंदर द्रव से ठोस अपशिष्ट अलग कर रहे थे तब यह घटना घटी. वे जहरीली गैस के कारण अचानक बेहोश हो गए. उन्हें एंबुलेंस से जम्बूसर के एक अस्पताल में ले जाया गया.’
उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में डॉक्टरों ने उनमें से दो श्रमिकों- धर्मेंद्र सिंह (32) और विवेक पनगाडे (26) को मृत घोषित कर दिया.’
पटेल ने बताया कि अन्य श्रमिक दिनेश चौहान को वडोदरा के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.