रामदेव की एक बार फ़िर कोरोनिल के साथ टेलीविज़न पर वापसी
वीडियो: योग प्राणायाम करना एक बात है लेकिन योग से कोरोना का इलाज होने का दावा करना सरासर भ्रम फैलाना है. कुछ ऐसा ही काम खुल्लमखुल्ला टीवी स्क्रीन पर रामदेव द्वारा किया जा रहा है. वह भी आज से नहीं जब से कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान में दस्तक दी है तब से रामदेव कभी कोरोनिल के नाम पर लगातार भ्रम फैला रहे हैं तो कभी योगा प्राणायाम से शरीर में एंटीबॉडी विकसित करने के दावे कर रहे हैं.