कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 343,144 नए मामले दर्ज और 4,000 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की आंकड़ा बढ़कर 24,046,809 हो गया हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 262,317 हो गई है. ये लगातार 22वां दिन है, जब देश में बीते एक दिन में तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के 16.11 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 33.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

///
Family members of Vijay Raju, who died due to the coronavirus disease (COVID-19), mourn before his cremation at a crematorium ground in Giddenahalli village on the outskirts of Bengaluru, India, May 13, 2021. REUTERS/Samuel Rajkumar

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की आंकड़ा बढ़कर 24,046,809 हो गया हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 262,317 हो गई है. ये लगातार 22वां दिन है, जब देश में बीते एक दिन में तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के 16.11 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 33.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Family members of Vijay Raju, who died due to the coronavirus disease (COVID-19), mourn before his cremation at a crematorium ground in Giddenahalli village on the outskirts of Bengaluru, India, May 13, 2021. REUTERS/Samuel Rajkumar
बेंगलुरु के नजदीक गिड्डेनहल्ली गांव के एक शवदाह गृह में कोरोना वायरस के कारण अपने एक रिश्तेदार को खो दे वाले परिजन. (फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में एक दिन में 343,144 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 24,046,809 हो गए हैं, जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 262,317 हो गई है.

28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 17वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 23वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई.

आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 23 अप्रैल के बाद से ये लगातार 22वां दिन है, जब तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. 15 अप्रैल से लगातार 30वें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक नए दैनिक मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,704,893 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.50 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 20,079,599 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 मई तक 311,324,100 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 1,875,515 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई.

बीते 24 घंटे के दौरान जिन 4,000 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक 850 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 344, दिल्ली में 308, तमिलनाडु में 297, उत्तर प्रदेश में 277, पंजाब में 186, छत्तीसगढ़ में 195, हरियाणा में 163, राजस्थान में 159, पश्चिम बंगाल में 129, उत्तराखंड में 122 और गुजरात में 109 लोगों की मौत हुई.

देश में अब तक 262,317 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 78,857 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, कर्नाटक में 20,712, दिल्ली में 20,618, तमिलनाडु में 16,768, उत्तर प्रदेश में 16,646, पश्चिम बंगाल में 12,857, पंजाब में 11,297 और छत्तीसगढ़ में 11,289 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया.

अप्रैल अब तक सर्वाधिक घातक महीना

कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से बात करें तो देश में अप्रैल का महीना अब तक सबसे घातक साबित हुआ है. इस महीने में संक्रमण के नए मामलों ने सिर्फ एक या दो दिन ही गिरावट दर्ज की, वरना लगभग हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए.

बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की सर्वाधिक संख्या बीते 30 अप्रैल को 386,452 दर्ज की गई और इस अवधि में जान गंवाने वालों की सर्वाधिक 3,645 संख्या 29 अप्रैल को रही है.

इस महीने में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक दिन में संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. 15 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के बीच हर दिन दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए और पांच अप्रैल से 14 अप्रैल तक (सिर्फ छह अप्रैल को 96,982 मामले आए थे) एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए.

अप्रैल में एक दिन में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 28 से 30 अप्रैल तक हर दिन 3,000 से अधिक लोगों की जान गई. 21 से 27 अप्रैल के बीच हर दिन 2,000 से अधिक लोगों की मौत हुई और 12 से 20 अप्रैल तक हर दिन 1,000 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा था.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो 13 मई को 362,727, 12 मई को 348,421, 11 मई को 329,942, 10 मई को 366,161, नौ मई को 403,738, आठ मई को 403,738, सात मई को अब तक के सर्वाधिक 414,188, छह मई को 412,262, पांच मई को 382,315, चार मई को 357,229, तीन मई को 368,147, दो मई को 392,488 और एक मई को 401,993 मामले सामने आए हैं.

एक दिन या 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो 13 मई को 4,120, 12 मई को अब तक के सर्वाधिक 4,205, 11 मई को 3,876, 10 मई को 3,754, नौ मई को 4,092, आठ मई 4,187, सात मई को 3,915, छह मई को 3,980, पांच मई को 3,780, चार मई को 3,449, तीन मई को 3,417, दो मई को 3,689, एक मई को 3,523 लोगों की मौत हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 16.11 करोड़ से ज़्यादा, 33.44 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 161,149,912 हो गए हैं और अब तक 3,344,388 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 32,853,003 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 584,487 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)