कोविड-19: 44 दिनों में संक्रमण के सबसे कम 186,364 नए मामले, 24 घंटे में 3,660 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,555,457 हो गई है और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 318,895 हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 16.90 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और मौत का आंकड़ा 35 लाख के पार कर चुका है.

///
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,555,457 हो गई है और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 318,895 हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 16.90 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और मौत का आंकड़ा 35 लाख के पार कर चुका है.

Bengaluru: Autorickshaws parked along a road during the Sunday lockdown announced by the State Government to curb the spread of coronavirus, in Bengaluru, Sunday, July 12, 2020. (PTI Photo) (PTI12-07-2020 000092B)
(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में दो लाख से कम 186,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,555,457 हो गई. देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 318,895 हो गई.

आंकड़ों पर गौर करें तो 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 30वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 36वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 339,039,861 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 2,070,508 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

देश में नमूनों के संक्रमित आने की दर भी कम होकर नौ प्रतिशत हो गई थी. पिछले चार दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.42 प्रतिशत हो गई है.

देश में लगातार 15वें दिन एक दिन में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या सामने आए संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही.

मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी कम होकर 2,343,152 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है. अभी तक कुल 24,893,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,660 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 884, कर्नाटक के 476, तमिलनाडु के 474, उत्तर प्रदेश के 187, केरल के 181, पंजाब के 177, पश्चिम बंगाल के 148, दिल्ली के 117 और आंध्र प्रदेश के 104 लोग थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 318,895 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 92,225, कर्नाटक के 27,405, दिल्ली के 23,812, तमिलनाडु के 22,289, उत्तर प्रदेश के 19,899, पश्चिम बंगाल के 14,975, पंजाब के 14,004 और छत्तीसगढ़ के 12,848 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया.

अप्रैल अब तक सर्वाधिक घातक महीना

कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से बात करें तो देश में अप्रैल का महीना अब तक सबसे घातक साबित हुआ है. इस महीने में संक्रमण के नए मामलों ने सिर्फ एक या दो दिन ही गिरावट दर्ज की, वरना लगभग हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए.

बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों की सर्वाधिक संख्या बीते 30 अप्रैल को 386,452 दर्ज की गई और इस अवधि में जान गंवाने वालों की सर्वाधिक 3,645 संख्या 29 अप्रैल को रही है.

इस महीने में 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एक दिन में संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. 15 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल के बीच हर दिन दो लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए और पांच अप्रैल से 14 अप्रैल तक (सिर्फ छह अप्रैल को 96,982 मामले आए थे) एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए.

अप्रैल में एक दिन में मरने वालों की संख्या की बात करें तो 28 से 30 अप्रैल तक हर दिन 3,000 से अधिक लोगों की जान गई. 21 से 27 अप्रैल के बीच हर दिन 2,000 से अधिक लोगों की मौत हुई और 12 से 20 अप्रैल तक हर दिन 1,000 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा था.

वायरस के मामले और मौतें

24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 27 मई को 211,298, 26 मई को 208,921, 25 मई को 196,427, 24 मई को 222,315, 23 मई को 240,842, 22 मई को 257,299, 21 अप्रैल को 259,551, 20 मई को 276,110, 19 मई को 267,334, 18 मई को 263,533, 17 मई को 281,386, 16 मई को 311,170, 15 मई को 326,098, 14 मई को 343,144, 13 मई को 362,727, 12 मई को 348,421, 11 मई को 329,942, 10 मई को 366,161, नौ मई को 403,738, आठ मई को 403,738, सात मई को अब तक के सर्वाधिक 414,188, छह मई को 412,262, पांच मई को 382,315, चार मई को 357,229, तीन मई को 368,147, दो मई को 392,488 और एक मई को 401,993 मामले सामने आए हैं.

एक दिन या 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 27 मई को 3,847, 26 मई को 4,157, 25 मई को 3,511, 24 मई को 4,454, 23 मई को 3,741, 22 मई को 4,194, 21 अप्रैल को 4,209, 20 मई को 3,874, 19 मई को 4,529, 18 मई को 4,329, 17 मई को 4,106, 16 मई को 4,077, 15 मई को 3,890, 14 मई को 4,000, 13 मई को 4,120, 12 मई को 4,205, 11 मई को 3,876, 10 मई को 3,754, नौ मई को 4,092, आठ मई 4,187, सात मई को 3,915, छह मई को 3,980, पांच मई को 3,780, चार मई को 3,449, तीन मई को 3,417, दो मई को 3,689, एक मई को 3,523 लोगों की मौत हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

दुनियाभर में मामले 16.90 करोड़ से ज़्यादा, 35.11 लाख से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 169,008,339 हो गए हैं और अब तक 3,511,632 लोगों की जान जा चुकी है.

दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 33,218,045 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 593,288 हो चुकी है.

संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 16,342,162 मामले मिले हैं और 456,674 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 5,697,081 मामले आए हैं और 109,327 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 5,220,549 मामले आए हैं, जबकि 46,970 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

तुर्की के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण 4,986,458 के नए मामले दर्ज हुए हैं और 118,386 लोग जान गंवा चुके हैं.

रूस बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 4,489,552 मामले सामने आए हैं और 128,020 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण 4,205,970 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 125,793 मौतें हुई हैं.

इटली के बाद नौवें सर्वाधिक प्रभावित देश जर्मनी में संक्रमण के 3,676,270 मामले सामने आए हैं और 88,192 मौतें हुई हैं. जर्मनी के बाद स्पेन को पछाड़कर अर्जेंटीना 10वां सर्वाधिक प्रभावित देश बन गया है. यहां संक्रमण के 3,663,215 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 76,135 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq sbobet judi bola slot gacor slot gacor bandarqq pkv pkv pkv pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa judi parlay judi bola pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games bandarqq pokerqq dominoqq pkv games slot gacor sbobet sbobet pkv games judi parlay slot77 mpo pkv sbobet88 pkv games togel sgp mpo pkv games