क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें.
ये भी पढ़ें...
Categories: कोविड-19, दुनिया, भारत, विशेष
Tagged as: Corona Pandemic, Coronavirus Death, COVID-19, Health, Health Ministry, Icmr, India, Indian council of medical research, Lockdown, Ministry of Health, Pandemic, vaccination, Virus, Virus Outbreak, WHO, World Health Organisation, Wuhan, अमेरिका, आईसीएमआर, कोरोना, कोरोना महामारी, कोरोना वायरस, कोविड-19, ख़बर, टीकाकरण, द वायर हिंदी, भारत, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, महामारी, वायरस संक्रमण, विश्व स्वास्थ्य संगठन, वुहान
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 28,441,986 हो गई है और इस महामारी से मौत का आंकड़ा 337,989 हो गया है. विश्व में संक्रमण के मामले 17.16 करोड़ से ज़्यादा हैं और मृतक संख्या 36 लाख के पार चली गई है.
(फोटो: रॉयटर्स)
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 134,154 नए मामले आने से महामारी के कुल मामले 28,441,986 पर पहुंच गए, जबकि संक्रमण दर गिरकर 6.21 प्रतिशत रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से 2,887 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 337,989 पर पहुंच गई, जबकि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या लगातार तीसरे दिन 20 लाख से नीचे है.
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 2,159,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 353,782,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है.
साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 1,713,413 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले वाली लोगों की राष्ट्रीय दर 92.79 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 80,232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए.
स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 21वें दिन नए मामलों से अधिक है.
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,390,584 हो गई है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.19 प्रतिशत हो गई है.
देश में जिन 2,887 और लोगों की मौत हुई है उनमें से 553 की महाराष्ट्र, 483 की तमिलनाडु, 463 की कर्नाटक, 213 की केरल, 135 की पश्चिम बंगाल, 115 की उत्तर प्रदेश और 103 लोगों की मौत दिल्ली में हुई.
इस महामारी से अब तक कुल 337,989 लोग जान गंवा चुके है. इनमें से सबसे अधिक 96,751 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद 30,017 की मौत कर्नाटक में, 25,205 की तमिलनाडु में, 24,402 की दिल्ली में, 20,787 की उत्तर प्रदेश में, 15,813 की पश्चिम बंगाल में, 14,748 की पंजाब में और 13,117 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
मई अब तक का सबसे घातक महीना रहा
भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए, जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसद है. इस तरह यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा.
मई में इस बीमारी के चलते 117,247 लोगों की जान भी गई, जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3.30 लाख से अधिक मौतों का करीब 35.63 प्रतिशत है.
सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 414,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई.
रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं.
देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.
वायरस के मामले और मौतें
24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते दो जून को 132,788 और एक जून को 127,510 केस सामने आए थे.
एक दिन या 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते दो जून को 3,207 और एक जून को 2,795 लोगों की मौत हुई थी.
अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 386,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.
मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.
फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.
जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.
पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.
इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.
दुनियाभर में मामले 17.16 करोड़ से ज़्यादा, 36.91 लाख से अधिक लोगों की मौत
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 171,687,641 हो गए हैं और अब तक 3,691,780 लोगों की जान जा चुकी है.
दुनियाभर में महामारी से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के अब तक 33,307,424 मामले सामने आए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 595,833 हो चुकी है.
संक्रमण से दूसरा प्रभावित देश भारत है. भारत के बाद तीसरे संक्रमण प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमण के अब तक 16,720,081 मामले मिले हैं और 467,706 लोग दम तोड़ चुके हैं.
ब्राजील के बाद चौथे सर्वाधिक प्रभावित देश फ्रांस में संक्रमण के 5,739,995 मामले आए हैं और 109,841 लोगों ने जान गंवा दी है. फ्रांस के बाद पांचवें सर्वाधिक प्रभावित देश तुर्की में संक्रमण के 5,263,697 मामले आए हैं, जबकि 47,768 मरीजों की मौत दर्ज की जा चुकी है.
तुर्की के बाद छठे सर्वाधिक प्रभावित देश रूस में संक्रमण 5,031,583 के नए मामले दर्ज हुए हैं और 120,217 लोग जान गंवा चुके हैं.
रूस बाद सातवें सर्वाधिक प्रभावित देश ब्रिटेन में संक्रमण के 4,510,597 मामले सामने आए हैं और 128,057 मौतें हुई हैं. ब्रिटेन के बाद आठवें सर्वाधिक प्रभावित देश इटली में संक्रमण 4,223,200 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 126,283 मौतें हुई हैं. नौवें
इटली के बाद 9वें सर्वाधिक प्रभावित देश अर्जेंटीना में संक्रमण के 3,852,156 मामले सामने आए हैं और 79,320 मौतें हुई हैं. अर्जेंटीना के बाद 10वें सर्वाधिक प्रभावित देश जर्मनी में संक्रमण के 3,699,230 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 88,945 लोगों की यह महामारी जान ले चुकी है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)