नीट परीक्षा के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली दलित छात्रा अनीता ने 1 सितंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने वाली 17 वर्षीय दलित लड़की अनीता के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद पूरे तमिलनाडु में प्रदर्शन शुरू हो गया है.
एनडीटीवी के मुताबिक चेन्नई में विपक्षी पार्टियों के करीब 1500 कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया है. इन सभी ने राज्य की पलानीसामी सरकार और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सरकारें तमिलनाडु को इस परीक्षा से छूट नहीं दिला पाईं.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने वाली दलित छात्रा ने की आत्महत्या
इतना ही नहीं लगभग 14 छात्र इसके विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं. खबरों के अनुसार तमिल राष्ट्रवादी संगठन नाम तालीमार काट्ची और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसे संगठन नीट के ख़िलाफ़ चेन्नई और त्रिची की सड़कों पर उतर आए हैं.
#RipAnitha pic.twitter.com/p5t507dLaQ
— Rajinikanth (@superstarrajini) September 1, 2017
सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हसन ने भी अनिता की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा, ‘अनिता के साथ जो भी हुआ वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस कदम को उठाने के पहले उस पर क्या बीत रही होगी मैं उस दर्द को समझ पा रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.’
Tamil Nadu: Students’ Federation of India members protest at Chennai’s Mount Road over death of #Anitha‘s who appealed against NEET in SC. pic.twitter.com/UrodJMpK6P
— ANI (@ANI) September 2, 2017
इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने अनीता के परिजनों को सात लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.
Chennai, Tamil Nadu: Naam Tamilar Katchi members pay tributes to #Anitha and stage protest over her death, demand scrapping of NEET. pic.twitter.com/uHweqxZbPz
— ANI (@ANI) September 2, 2017
इसी बीच एआईएडीएमके नेती टीटीवी दिनाकरन ने अनिता की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि हम सबकी प्यारी बेटी ने नीट के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए आत्महत्या कर ली.’
#WATCH: Villagers in Ariyalur district’s Kulumur protest over death of #Anitha who appealed against NEET in SC, demand justice #TamilNadu pic.twitter.com/m658uINM29
— ANI (@ANI) September 2, 2017
अनिता के परिजन, रिश्तेदार और गांव वालों ने भी राज्य और केंद्र को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.