बलात्कार मामले में दोषी पाए गए राम रहीम को एयरपोर्ट वीआईपी लाउंज में मिलने वाली सुविधा को उड्डयन मंत्रालय ने वापस ले लिया है.
उड्डयन मंत्रालय ने बलात्कार मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को एयरपोर्ट पर मिलने वाली वीआईपी रिजर्व लाउंज की सुविधा हटा ली है. सरकार ने आदेश दिया है कि बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह का नाम उन गणमान्य लोगों की सूची से हटाया जाए जिन्हें हवाई अड्डों पर वीआईपी लाउंज का इस्तेमाल करने की अनुमति है.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट कर बताया है कि मौजूदा मोदी सरकार ने 51 लोगों की सूची में गुरमीत रामरहीम का नाम भी रखा है, जिन्हें एयरपोर्ट पर वीआईपी रिजर्व लाउंज की सुविधा मिली हुई थी.
The last person added by the Modi govt to the list of VIPs entitled to use reserved lounge at Airports was the Rapist Baba! Who ordered it? pic.twitter.com/Rd32l85V4w
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 2, 2017
भूषण ने एक और ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वीआईपी की सूची में वाड्रा का नाम जोड़ा तो भाजपा ने बलात्कारी बाबा गुरमीत रामरहीम का नाम.
Cong added Vadra's name to VIP list at Airports.BJP made a big song&dance but added Rapist Dera Baba's name to list! https://t.co/EiNaP49B3z
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 2, 2017
सीबीआई अदालत ने पिछले सप्ताह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में से प्रत्येक में 10-10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी. इस तरह उन्हें 20 साल के कारावास की सजा काटनी होगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एक सितंबर को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को हवाई अड्डों पर रिजर्व लाउंज के इस्तेमाल की अनुमति तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया गया है. हवाई अड्डों पर रिजर्व लाउंज के इस्तेमाल की अनुमति देना मंत्रालय के दायरे में आता है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हालांकि, फिलहाल इस बात का पता नहीं है कि गुरमीत सिंह को कब यह सुविधा दी गई.
एएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशकों के साथ-साथ हवाई अड्डा निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश का पालन करें.