रामजस कॉलेज की घटना को जेएनयू के देशद्रोह मामले से मत मिलाइए: अदालत

मे​ट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, जेएनयू का आरोप पत्र रामजस कॉलेज विवाद के मामले में प्रासंगिक नहीं है. ये दो अलग मामले हैं.

//
(रामजस कॉलेज में इस साल फरवरी में एक सेमिनार को लेकर हिंसक झड़प हो गई थी. इसके बाद छात्रों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. (फोटो: पीटीआई)

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा, जेएनयू का आरोप पत्र रामजस कॉलेज विवाद के मामले में प्रासंगिक नहीं है. ये दो अलग मामले हैं.

Ramjas_College_Clash-PTI
रामजस कॉलेज में विवाद के बाद छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया था. (फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने फरवरी में रामजस कॉलेज में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारेबाज़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर मंगलवार को एक वकील को चेतावनी दी कि इस घटना को जेएनयू मामले से न जोड़ा जाए जिसमें कुछ छात्रों के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटना फरवरी 2016 में उस समय चर्चा में आई थी जब तत्कालीन जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत उसके कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया गया था जबकि रामजस कॉलेज का मामला एबीवीपी और वामपंथी संगठनों एआईएसए तथा एसएफआई से जुड़े छात्रों के बीच नारेबाजी और संघर्ष से जुड़ा है.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने कहा, दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी मेरे लिए नज़ीर नहीं है. यह इस मामले में बाध्यकारी नहीं है, न ही यह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है. जेएनयू का आरोप पत्र इस मामले में प्रासंगिक नहीं है. यह दो अलग मामले हैं. जेएनयू मामले को डीयू के मामले के साथ नहीं मिलाइए.

अदालत ने यह टिप्पणी वकील विवेक गर्ग को लक्षित कर की थी जिन्होंने रामजस कॉलेज का मुद्दा उठाया था और अदालत से पुलिस को यह निर्देश देने का अनुरोध किया था कि वह उन्हें जेएनयू मामले में दायर किए गए आरोप पत्र की प्रति मुहैया कराए.

अदालत में हालांकि इस मुद्दे पर जिरह नहीं हो सकी क्योंकि संबंधित पुलिस अधिकारी मंगलवार को उपलब्ध नहीं हो पाए थे. अब इस मामले में 14 सितंबर को सुनवाई होगी.