2019 के एनएसओ मालवेयर अटैक के 1,400 प्रभावितों में सरकारी अधिकारी शामिल थे: वॉट्सऐप सीईओ

वॉट्सऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विल कैथकार्ट ने कहा है कि उन्हें 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए हमले और लीक डेटा के आधार पर पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग में समानता दिखती है. 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए पेगासस हमले को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एनएसओ ग्रुप पर मुक़दमा किया है.

/
वॉट्सऐप सीईओ विल कैथकार्ट. (इल्यूस्ट्रेशन: द वायर)

वॉट्सऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विल कैथकार्ट ने कहा है कि उन्हें 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए हमले और लीक डेटा के आधार पर पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग में समानता दिखती है. 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए पेगासस हमले को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने एनएसओ ग्रुप पर मुक़दमा किया है.

वॉट्सऐप सीईओ विल कैथकार्ट. (इल्यूस्ट्रेशन: द वायर)

नई दिल्ली: दुनियाभर के सरकारी अधिकारी भी उन 1,400 वॉट्सऐप यूज़र्स में शामिल थे जिन पर साल 2019 में इजरायल के एनएनओ ग्रुप के पेगासस स्पायवेयर से हमले का प्रयास किया गया था. वॉट्सऐप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विल कैथकार्ट ने द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है.

इसके साथ कैथकार्ट ने यह भी कहा कि उन्हें 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स के खिलाफ हमले और लीक डेटा के आधार पर पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग में समानता नजर आती है.

बता दें कि, साल 2019 में वॉट्सऐप यूज़र्स पर हुए पेगासस हमले को लेकर फेसबुक के तहत आने वाली कंपनी ने एनएसओ ग्रुप के खिलाफ मुकदमा किया है.

बता दें कि द वायर  और 16 मीडिया सहयोगियों की एक पड़ताल के मुताबिक, इजरायल की सर्विलांस तकनीक कंपनी एनएसओ के कई सरकारों के क्लाइंट्स की दिलचस्पी वाले ऐसे लोगों के हजारों टेलीफोन नंबरों की लीक हुई एक सूची में मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, न्यायपालिका से जुड़े लोगों, कारोबारियों, सरकारी अधिकारियों, अधिकार कार्यकर्ताओं आदि शामिल हैं.

फ्रांस की मीडिया नॉन-प्रॉफिट फॉरबिडेन स्टोरीज़ और एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा एक्सेस किए गए इन फोन नंबरों के छोटे हिस्से का पेगासस प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे द वायर और कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के द्वारा फॉरेंसिक परीक्षण करवाया गया था, जिसमें 37 फोन में इस घातक स्पायवेयर के निशान मिले हैं.

दो साल पहले जब वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स पर एनएसओ मालवेयर से हमले से प्रयास किए जाने की घोषणा की थी तब उसने कहा था कि निशाना बनाए जाने वाले 1,400 निशानों में से करीब 100 नागरिक समाज से थे जिसमें पत्रकार, मानवाधिकार रक्षक और कार्यकर्ता शामिल थे.

यूज़र्स पर यह हमला मैसेजिंग ऐप की सुरक्षा में मौजूद एक खामी के कारण हुआ था, जिसे बाद में सही कर दिया गया था.

वॉट्सऐप के सीईओ ने कहा, ‘पहली बात जो मैं कहूंगा वह यह है कि यह रिपोर्टिंग उस हमले से मेल खाती है जिसे हमने दो साल पहले हराया था. और उसे पूरी तरह से सही ठहराती है जो हम कह रहे थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप जानते हैं कि हमने जो हमले का प्रयास देखा था वह एनएसओ ग्रुप हमारी सर्विस के जरिये लोगों के फोन को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा था. यह साफ तौर पर हमले का प्रयास था. और उस सूची में आपको पता है कि हमने दुनियाभर के पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों, सरकारी अधिकारियों और अन्य को देखाथा .’

50 हजार की संख्या बहुत अधिक होने पर उठे सवाल

पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट्स प्रकाशित होने से पहले लीक हुई सूची खंडन करते हुए एनएसओ समूह ने कहा था कि कंपनी के लिए इसका कोई महत्व नहीं है और पेगासस प्रोजेक्ट की रिपोर्टिंग को खारिज कर दिया था.

उसने इन नंबरों की निगरानी के आरोपों को भी खारिज कर दिया था. खासतौर पर एनएसओ ने कहा था कि 50 हजार नंबरों की बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया और पेगासस द्वारा निशाना बनाए गए लोगों की बहुत अधिक संख्या को दिखाता है.

साक्षात्कारों में एनएसओ प्रमुख शैलेव हुलियो ने दावा किया है कि प्रत्येक एनएसओ ग्राहक के लिए निगरानी की औसत संख्या लगभग 100 है और कंपनी केवल 40 और 45 देशों के बीच स्पायवेयर बेचती है.

हालांकि, कैथकार्ट का मानना है कि वॉट्सऐप द्वारा दो साल पहले देखे गए मामले से यह मेल नहीं खाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर मात्र दो हफ्तों में 1,400 लोगों को निशाना बनाने के लिए चुना जा सकता है तो लंबे समय में यह संख्या अनुमान से कहीं अधिक हो सकती है.

उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप यूज़र्स के खिलाफ हमले को लेकर उन्होंने दुनियाभर की सरकारों के साथ चर्चा की थी. उन्होंने इस दिशा में तकनीकी उद्योगों की माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियों की तारीफ की, जो मालवेयर के खतरों के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं. इसके साथ ही एप्पल को लेकर सवाल उठाए।

वॉट्सऐप सीईओ ने सरकारों से स्पायवेयर निर्माताओं के लिए जवाबदेही में मदद करने का भी आह्वान किया.

उन्होंने कहा, ‘एनएसओ ग्रुप का दावा है कि बड़ी संख्या में सरकारें उनके सॉफ़्टवेयर खरीद रही हैं, यानी वे सरकारें, भले ही उनका उपयोग अधिक नियंत्रित हो, वे सरकारें इसका वित्तपोषण कर रही हैं. क्या उन्हें रुक जाना चाहिए? क्या इस बारे में चर्चा होनी चाहिए कि कौन सी सरकारें इस सॉफ्टवेयर के लिए भुगतान कर रही हैं?’

वॉट्सऐप द्वारा दायर मुकदमे में एनएसओ ने कहा कि उसे छूट मिलनी चाहिए क्योंकि उसके ग्राहक विदेशी सरकारें हैं. उसने कहा है कि उसके ग्राहक अपराधियों को निशाना बनाने के लिए पेगासस का उपयोग करने के लिए अनुबंधित रूप से बाध्य हैं और यह दुरुपयोग के आरोपों की जांच करता है.

इसने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सरकारी ग्राहक स्पायवेयर का उपयोग कैसे करते हैं या वे किसे निशाना बनाते हैं, जब तक कि कंपनी गलत काम के आरोपों की जांच का अनुरोध नहीं करती.

द गार्जियन को दिए एक बयान में एनएसओ प्रवक्ता ने कहा, ‘हम एक सुरक्षित दुनिया बनाने में मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. क्या कैथकार्ट के पास अन्य विकल्प हैं जो कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पीडोफाइल (बाल यौन शोषक), आतंकवादियों और अपराधियों के दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का कानूनी रूप से पता लगाने और उन्हें रोकने में सक्षम बनाते हैं? अगर ऐसा है, तो हमें यह जानकर खुशी होगी.’

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25 bandarqq dominoqq pkv games slot depo 10k depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq slot77 pkv games bandarqq dominoqq slot bonus 100 slot depo 5k pkv games poker qq bandarqq dominoqq depo 50 bonus 50 pkv games bandarqq dominoqq