कोविड-19 संक्रमण के बीते एक दिन में 34,457 नए मामले और 375 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 3,23,93,286 हो गई और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,33,964 हो गया है. पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 21.08 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, अब तक 44.15 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

//
Jammu: Children of the Bakarwal community after attending classes at an open-air mobile school on the occasion of Teachers Day, in Sanasar about 125kms from Jammu, Saturday, Sept. 5, 2020. The government had opened mobile schools for the children of Gujjar and Bakarwal tribes to move with the nomadic communities during the six months of the summer season. (PTI Photo)(PTI05-09-2020 000135B)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 3,23,93,286 हो गई और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,33,964 हो गया है. पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 21.08 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, अब तक 44.15 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

(फाइल फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: देश में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 34,457 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 3,23,93,286 हो गई. वहीं उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई, जो 151 दिनों में सबसे कम है.

देश में लगातार 55 दिनों से कोविड-19 के 50,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 375 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,33,964 पर पहुंच गई.

इस बीच अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,08,66,755 हो गए हैं और अब तक 44,15,275 लोगों की जान जा चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई, जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है, जो कि पिछले साल मार्च से सबसे ज्यादा है.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,265 की कमी आयी है.

संक्रमण की दैनिक दर दो प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 26 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले 57 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है.

कोविड-19 का पता लगाने के लिए शुक्रवार को 17,21,205 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 50,45,76,158 पर पहुंच गई है.

इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 57.61 करोड़ खुराक दी गई है.

देश में बीते 24 घंटे में जिन 375 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 105 की मौत महाराष्ट्र में और केरल में 99 लोगों की मौत हुई.

इस महामारी से अब तक कुल 4,33,964 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 1,35,672 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,105 की कर्नाटक में, 34,663 की तमिलनाडु में, 25,079 की दिल्ली में, 22,791 की उत्तर प्रदेश में,19,345 की केरल में और 18,346 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत मरीजों के अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण हुईं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

मई में इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

अगस्त महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 19 अगस्त को 36,401, 18 अगस्त को 35,178, 17 अगस्त को 25,166, 16 अगस्त 32,937, 15 अगस्त 36,083, 14 अगस्त को 38,667, 13 अगस्त को 40,120, 12 अगस्त को 41,195, 11 अगस्त को 38,353, 10 अगस्त को 28,204, नौ अगस्त को 35,499, आठ अगस्त को 39,070, सात अगस्त 38,628, छह अगस्त को 44,643, पांच अगस्त को 42,982, चार अगस्त को 42,625, तीन अगस्त को 30,549, दो अगस्त को 40,134 और एक अगस्त को 41,831 नए मामले आए

जुलाई महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 48,786 मामले एक जुलाई को सामने आए और एक दिन में मौत के सर्वाधिक 3,998 मामले (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 21 जुलाई को दर्ज किए गए थे.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 1,34,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)