भाजपा की महासचिव और छत्तीसगढ़ की पार्टी मामलों की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने बस्तर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम के आख़िरी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते यह बयान दिया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी की भाजपा में जाने के बाद पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी. पुरंदेश्वरी 2014 में कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं.
रायपुरः भाजपा की महासचिव और छत्तीसगढ़ की पार्टी मामलों की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ता थूकेंगे तो उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा.
पुरंदेश्वरी ने 31 अगस्त से बस्तर जिले के जगदलपुर में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर कार्यक्रम के आखिरी दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.
उन्होंने चिंतन शिविर के अंतिम दिन दो सितंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल पर आदिवासी समुदाय के लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ के लोग सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम आपसे (कार्यकर्ताओं) संकल्प के साथ काम करने की अपील करते हैं.’
पुरंदेश्वरी ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी ताकत का एहसास कराते हुए कहा, ‘हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप संकल्प लेकर जाएं. एक बार अगर आप पीछे मुड़कर थूकेंगे न, तो उस थूक में भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल बह जाएगा. इस संकल्प के साथ आज से आपको काम करना पड़ेगा और फिर से आपके परिश्रम से भाजपा 2023 में राज्य में जरूर सत्ता में आएगी.’
पार्टी कार्यकर्ताओं से 2023 में राज्य के चुनाव जीतने के लिए काम करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे कर्मयोगी कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति है, जो मिशन 2023 के लिए अभी से अलख जगा रहे हैं. जब भी कार्यकर्ताओं ने ठाना है तो भाजपा की जीत सुनिश्चित हुई है. बस्तर से बदलाव की बयार की शुरुआत हो गई है. हम सबको सक्षम और सामर्थ्यवान होकर मजबूती के साथ प्रदेश की जनता के बीच और सक्रिय होना होगा.’
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को कांग्रेस ने सिर्फ धोखा दिया है, ऐसे में जागरूक जनता भी समय पर कांग्रेस को जवाब जरूर देगी.
मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी। जब वे हमारे साथ थी तब वह ठीक-ठाक थी लेकिन भाजपा में जाने के बाद उनकी क्या स्थिति हो गई। आसमान में थूकोगे तो थूक खुद के चेहरे पर गिरता है: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल, रायपुर, (02.9.21) https://t.co/qQrdwsuGax pic.twitter.com/6frAmcD2o7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2021
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा महासचिव पुरंदेश्वरी के इस बयान पर कहा, ‘इस बयान पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा में जाने के बाद पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी. वह जब हम लोगों के साथ थीं और अर्जुन सिंह जी के साथ राज्यमंत्री थीं तब वह ठीक-ठाक थीं, लेकिन भाजपा में जाने के बाद क्या स्थिति हो गई है. यदि आसमान में थूकोगे तो खुद के चेहरे पर गिरता है.’
बता दें कि डी. पुरंदेश्वरी ने साल 2014 में तेलंगाना मुद्दे लेकर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गई थीं. उस दौरान वह केंद्र की संप्रग सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री थीं.
छत्तीसगढ़ में पहली बार आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र में भाजपा ने चिंतन शिविर का आयोजन किया है. राज्य में 15 वर्षों के शासन के बाद भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. राज्य में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)