राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने कहा है कि ई-कॉमर्स ने कोविड-19 के दौरान छोटे विक्रेताओं के अधिकारों को प्रभावित करने वाली असमानता उत्पन्न की है. उनके अधिकारों को संरक्षित करने की आवश्यकता है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा ने कहा है कि ई-कॉमर्स ने कोविड-19 महामारी के दौरान ‘असमानता’ उत्पन्न की जिससे छोटे विक्रेताओं के अधिकार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें संरक्षित करने की आवश्यकता है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाल ही में ऑनलाइन आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 48वें सत्र के दौरान उनके द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों में से कुछ को सोमवार को ट्वीट किया.
आयोग ने ट्वीट किया, ‘एनएचआरसी के अध्यक्ष जस्टिस एके मिश्रा ने कहा है कि ई-कॉमर्स ने कोविड-19 के दौरान छोटे विक्रेताओं के अधिकारों को प्रभावित करने वाली असमानता उत्पन्न की है. उनके अधिकारों को संरक्षित करने की आवश्यकता है.’
NHRC Chairperson, Mr. Justice A.K. Mishra has said that E-commerce has created inequality during COVID impacting rights of small vendors, which need to be protected. #48HRC@UN @UNHumanRights @MEAIndia @ANI @PTI_News @PIB_India @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/PGcyeGkp46
— NHRC India (@India_NHRC) September 20, 2021
आयोग ने कहा कि जस्टिस मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार और मानवाधिकारों को संतुलित करने की आवश्यकता है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनएचआरसी प्रमुख ने अपने संबोधन में समाज के विभिन्न वर्गों की मानवाधिकारों की चिंताओं को दूर करने के लिए महामारी के दौरान किए गए विभिन्न हस्तक्षेपों और आयोग द्वारा जारी 20 परामर्शों की संक्षिप्त जानकारी दी.
Giving a brief insight into various interventions & 20 Advisories of the NHRC, India during COVID-19 Pandemic, Justice Mishra said that the Commission continues to address human rights concerns of different sections of society.
— NHRC India (@India_NHRC) September 20, 2021
महामारी के दौरान ई-कॉमर्स फल-फूल रहा है क्योंकि लोगों का एक बड़ा वर्ग किराने का सामान, दवाएं, भोजन, किताबें और अन्य वस्तुओं की खरीद के लिए ऑनलाइन हो गया है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन बाधाओं या सामाजिक दूर करने के मानदंडों से प्रेरित है.