घटना जशपुर ज़िले की है, जहां पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस को एक तेज़ रफ़्तार कार रौंदते हुए निकल गई, जिसमें सत्रह लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा कर इसे रोका और सवार युवकों को पुलिस के हवाले करने के बाद कार में आग लगा दी. इस मामले में पत्थलगांव के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर तथा एएसआई को निलंबित कर दिया गया है.
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 17 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद थाना प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया. इस घटना में गौरव अग्रवाल (21) की मौत हो गई है तथा 17 अन्य घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने कार सवार मध्य प्रदेश निवासी बबलू विश्वकर्मा (21) और शिशुपाल साहू (26) को गिरफ्तार कर लिया है. कार सवारों पर आरोप है कि वे वाहन से गांजे की तस्करी कर रहे थे.
जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर (शुक्रवार को) बाद करीब डेढ़ बजे पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था.
उन्होंने बताया कि जुलूस जब कस्बे के इंदिरा चौक के करीब था तब मध्य प्रदेश नंबर का एक जाइलो वाहन तेज रफ्तार से वहां पहुंचा और जुलूस को रौंदते हुए निकल गया.
अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तथा दो गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं 15 अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पत्थलगांव के थाना प्रभारी संता अयाम को लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) केके साहू जिसे लेकर ग्रामीणों ने काफी शिकायत की थी, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है.
अग्रवाल ने बताया कि घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजनों की कुछ मांग है. उन्होंने बताया इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं और उनकी मांगों का जल्द निराकरण किया जाएगा.
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस को जानकारी मिली कि पत्थलगांव में बाजारपारा से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन झांकी निकाली गई थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्र थे. जब लोग सड़क पर थे तब एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंची और लोगों को रौंदते हुए निकल गई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर कार को रोक लिया गया. भीड़ ने कार सवार युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं कार में आग लगा दी गई है.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
Scary Visuals From Jashpur Chhattisgarh- A speeding vehicle rams into a group of people , several injured #ACCIDENT pic.twitter.com/5fHfORXRUo
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 15, 2021
जशपुर जिले की इस घटना का सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक लाल रंग की तेज रफ्तार कार भीड़ को कुचलते हुए आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीं अन्य वीडियो में आक्रोशित ग्रामीण और जलती हुई कार दिखाई दे रही है.’
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, सबके साथ न्याय होगा.
जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है।
दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।
जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
सबके साथ न्याय होगा।
ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021
बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.’
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.
जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे।
पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 16, 2021
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘ये वीडियो बेहद दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा. जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए. मृतकों के परिजन को 50 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए.’