केरल में आंकड़ों के दोबारा मिलान के बाद बीते 24 घंटे में कोविड-19 से देश में 561 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,906 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,75,468 पर पहुंच गई है, जबकि जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,54,269 है. विश्व में संक्रमण के अब तक 24.33 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 49.43 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

//
Mumbai: A health worker administers a dose of COVID-19 vaccine to a beneficiary as India crossed the 1 billion Covid-19 vaccine dose milestone, at Rajawadi Hospital in Mumbai, Thursday, Oct. 21, 2021. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI10 21 2021 000079B)

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,906 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,75,468 पर पहुंच गई है, जबकि जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4,54,269 है. विश्व में संक्रमण के अब तक 24.33 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 49.43 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

मुंबई में एक युवती को कोविड-19 रोधी टीका लगाती एक स्वास्थ्यकर्मी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,906 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,75,468 पर पहुंच गई, जबकि केरल में आंकड़ों के मिलाने के बाद पिछले 24 घंटे में 561 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,54,269 पर पहुंच गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,33,82,496 हो गए हैं और अब तक 49,43,958 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 1,72,594 रह गई है.

अधिकारियों ने बताया कि केरल ने पिछली अवधि से 399 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है, जिससे मौतों की संख्या अधिक है. केरल में पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते 23 अक्टूबर को भी केरल ने मौत के आंकड़ों का मिलान किया था. राज्य ने शनिवार को पिछली अवधि से 292 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है, इसलिए इसलिए देश में मृतकों की संख्या बीते एक दिन में 666 हो गई थी. केरल में 23 अक्टूबर को पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 30वें दिन 30,000 से कम हैं और लगातार 119वें दिन 50,000 से कम हैं.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.17 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गई है.

शनिवार को कोविड-19 के लिए 13,40,158 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ ही देश में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,97,71,320 हो गई है.

संक्रमण की दैनिक दर 1.19 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,48,605 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई.

शव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 102.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 561 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 464 लोगों की मौत केरल में और 33 की महाराष्ट्र में हुई.

देश में अभी तक इस महामारी से 4,54,269 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 1,39,998, कर्नाटक में 38,002, तमिलनाडु में 36,004, केरल में 28,229, दिल्ली में 25,091, उत्तर प्रदेश में 22,899 और पश्चिम बंगाल में 19,045 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल को) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे.

मई रहा अब तक का सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

मई में इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी.

सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

वायरस के मामले और मौतें

अक्टूबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान सामने आए संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते 23 अक्टूबर को 16,326, 22 अक्टूबर को 15,786, 21 अक्टूबर को 18,454, 20 अक्टूबर को 14,623, 19 अक्टूबर को 13,058, 18 अक्टूबर को 13,596, 17 अक्टूबर को 14,146, 16 अक्टूबर को 15,981, 15 अक्टूबर को 16,862, 14 अक्टूबर को 18,987, 13 अक्टूबर 15,823, 12 अक्टूबर को 14,313, 11 अक्टूबर को 18,132, 10 अक्टूबर को 18,166, नौ अक्टूबर को 19,740, आठ अक्टूबर को 21,257, सात अक्टूबर को 22,431, छह अक्टूबर को 18,833, पांच अक्टूबर को 18,346, चार अक्टूबर को 20,799, तीन अक्टूबर को 22,842, दो अक्टूबर को 24,354 और एक अक्टूबर को 26,727 नए मामले आए थे.

इसी तरह 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 23 अक्टूबर को 666, 22 अक्टूबर को 231, 21 अक्टूबर को 160, 20 अक्टूबर को 197, 19 अक्टूबर को 164, 18 अक्टूबर को 221, 17 अक्टूबर को 144, 16 अक्टूबर को 166, 15 अक्टूबर को 216, 14 अक्टूबर को 246, 13 अक्टूबर 226, 12 अक्टूबर को 181, 11 अक्टूबर को 193, 10 अक्टूबर को 214, नौ अक्टूबर को 248, आठ अक्टूबर को 271, सात अक्टूबर को 318, छह अक्टूबर को 278 पांच अक्टूबर को 209, चार अक्टूबर 180, तीन अक्टूबर को 244, दो अक्टूबर को 234 और एक अक्टूबर को 277 लोगों की मौत हुई थी.

सितंबर महीने में बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 47,092 मामले दो सितंबर को सामने आए, जबकि दो सितंबर को ही सर्वाधिक 509 लोगों की जान गई थी.

अगस्त महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 46,759 मामले 28 अगस्त को दर्ज किए गए और इस अवधि में सर्वाधिक 648 लोगों की मौत 25 अगस्त को दर्ज की गई थी.

जुलाई महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 48,786 मामले एक जुलाई को सामने आए और एक दिन में मौत के सर्वाधिक 3,998 मामले (महाराष्ट्र द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 21 जुलाई को दर्ज किए गए थे.

जून महीने में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक मामले तीन जून को 1,34,154 आए थे और इस अवधि में मौत के सर्वाधिक 6,148 मामले (बिहार द्वारा आंकड़ों में संशोधन किए जाने के बाद) 10 जून को सामने आए थे.

अप्रैल महीने में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 3,86,452 नए मामले 30 तरीख को दर्ज किए गए थे, जबकि सबसे अधिक 3,645 लोगों की मौत 29 तारीख को हुई थी.

मार्च में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 68,020 मामले 29 मार्च को सामने आए थे और महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या 31 मार्च को दर्ज की गई. इस दिन 354 लोगों की मौत हुई थी, जो साल 2021 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) का सर्वाधिक आंकड़ा है.

फरवरी माह में 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 16,738 मामले 25 फरवरी को सामने आए थे और इस महीने सर्वाधिक 138 लोगों की मौतें भी इसी तारीख में दर्ज है.

जनवरी में 24 घंटे के दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 20,346 मामले बीते सात जनवरी को दर्ज किए गए थे. वहीं इस अवधि में सबसे अधिक 264 लोगों की मौत छह जनवरी को हुई थी.

पिछले साल छह सितंबर को संक्रमण के नए मामले पहली बार 90 हजार (90,632) के पार हो गए थे. 28 अगस्त को पहली बार 70 हजार (75,760) के पार, सात अगस्त को पहली बार 60 हजार (62,538) के पार, 30 जुलाई को पहली बार 50 हजार के पार हो गए थे.

इसी तरह पिछले साल 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv games bandarqq dominoqq pkv games parlay judi bola bandarqq pkv games slot77 poker qq dominoqq slot depo 5k slot depo 10k bonus new member judi bola euro ayahqq bandarqq poker qq pkv games poker qq dominoqq bandarqq bandarqq dominoqq pkv games poker qq slot77 sakong pkv games bandarqq gaple dominoqq slot77 slot depo 5k pkv games bandarqq dominoqq depo 25 bonus 25