रोहिंग्या शरणार्थी नहीं, अवैध प्रवासी हैं: राजनाथ सिंह

केेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब म्यांमार रोहिंग्या लोगों को वापस लेने के लिए तैयार है, तो कुछ लोग क्यों उन्हें वापस भेजे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.

//
गृह मंत्री राजनाथ सिंह. (फोटो: पीटीआई)

केेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब म्यांमार रोहिंग्या लोगों को वापस लेने के लिए तैयार है, तो कुछ लोग क्यों उन्हें वापस भेजे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो: पीटीआई)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो: पीटीआई)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि रोहिंग्या समुदाय के लोग अवैध प्रवासी हैं और वे भारत में शरण के लिए आवेदन करने वाले शरणार्थी नहीं हैं.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एनएचआरसी द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि जब म्यांमार रोहिंग्या लोगों को वापस लेने के लिए तैयार है, तो कुछ लोग क्यों उन्हें वापस भेजे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘रोहिंग्या शरणार्थी नहीं हैं. वे उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद यहां नहीं आए. किसी भी रोहिंग्या ने शरण के लिए आवेदन नहीं किया. वे अवैध आव्रजक हैं.’

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि भारत रोहिंग्या समुदाय के लोगों को प्रत्यर्पित कर किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करेगा क्योंकि उसने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी संधि 1951 पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

एनएचआरसी ने भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहे रोहिंग्या लोगों को प्रत्यर्पित करने की योजना को लेकर केंद्र को हाल में नोटिस भेजा था. आयोग के अनुसार,‘मानवाधिकारों की दृष्टि से मामले में उसका हस्तक्षेप उचित है.’