The Wire
  • हमारे बारे में
  • भारत
  • विचार
  • राजनीति
  • समाज
  • विज्ञान
  • दुनिया
  • वीडियो
  • सपोर्ट द वायर
भारत

एसबीआई ने जन-धन खाताधारकों से लिया 164 करोड़ रुपये का अनुचित शुल्क नहीं लौटाया: रिपोर्ट

By द वायर स्टाफ on 22/11/2021

साझा करें:

  • Tweet
  • WhatsApp
  • Print
  • More
  • Email

आईआईटी-मुंबई द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन खाता योजना पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक़, एसबीआई ने अप्रैल 2017 से सितंबर 2020 के दौरान योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई व रुपे लेनदेन के एवज़ में 254 करोड़ रुपये से अधिक शुल्क वसूला था, जिसे सरकार ने वापस लौटाने का निर्देश दिया था.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अप्रैल, 2017 से लेकर दिसंबर, 2019 के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों से डिजिटल भुगतान के एवज में वसूले गए 164 करोड़ रुपये के अनुचित शुल्क को अभी तक लौटाया नहीं है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मुंबई की तरफ से जन-धन खाता योजना पर तैयार एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शुल्क राशि को वापस लौटाने का सरकार से निर्देश मिलने के बाद भी अभी तक सिर्फ 90 करोड़ रुपये ही खाताधारकों को लौटाए गए हैं. अभी 164 करोड़ रुपये की राशि लौटाई जानी बाकी है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई ने अप्रैल, 2017 से लेकर सितंबर, 2020 के दौरान जन-धन योजना के तहत खोले गए साधारण बचत खातों से यूपीआई एवं रुपे लेनदेन के एवज में कुल 254 करोड़ रुपये से अधिक शुल्क वसूला था. इसमें प्रति लेनदेन बैंक ने खाताधारकों से 17.70 रुपये का शुल्क लिया था.

इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए भेजे गए सवालों का देश के सबसे बड़े बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया.

हालांकि, यह तथ्य है कि किसी भी दूसरे बैंक के उलट एसबीआई ने जन-धन खाताधारकों द्वारा डिजिटल लेनदेन करने पर शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था. एक महीने में चार से अधिक निकासी करने पर बैंक 17.70 रुपये प्रति लेनदेन का शुल्क ले रहा था.

एसबीआई के इस कदम ने सरकार के आह्वान पर डिजिटल लेनदेन करने वाले जन-धन खाताधारकों पर प्रतिकूल असर डाला.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई के इस रवैये की अगस्त, 2020 में वित्त मंत्रालय से शिकायत की गई थी जिसने फौरन कदम उठाया.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 30 अगस्त, 2020 को बैंकों के लिए यह परामर्श जारी किया कि एक जनवरी, 2020 से खाताधारकों से लिए गए शुल्क को वापस कर दिया जाए. इसके अलावा भविष्य में इस तरह का कोई शुल्क नहीं वसूलने को भी कहा गया.

इस निर्देश के बाद एसबीआई ने 17 फरवरी, 2021 को जन-धन खाताधारकों से डिजिटल लेनदेन के एवज में लिए गए शुल्क को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

रिपोर्ट तैयार करने वाले सांख्यिकी प्रोफेसर आशीष दास कहते हैं कि अब भी इन खाताधारकों के 164 करोड़ रुपये लौटाए जाने बाकी हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आशीष दास ने कहा कि एसबीआई ने जून 2017 से दिसंबर 2019 के दौरान प्रति लेनदेन 17.70 रुपये और अप्रैल-मई 2017 में प्रति लेनदेन 5.90 रुपये लगाए थे.

उन्होंने कहा, ‘करीब 33 महीनों के दौरान अप्रैल 2017 से दिसंबर 2019 तक एसबीआई ने बीएसबीडीए (मूल बचत बैंक जमा खाता) ग्राहकों द्वारा किए गए कम से कम 9 करोड़ यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड डिजिटल लेनदेन पर लगाए गए शुल्क से 164 करोड़ रुपये से 177 करोड़ रुपये के बीच एकत्र किया. एसबीआई ने अभी भी 164 करोड़ रुपये से अधिक की इस राशि को वापस नहीं किया है, जिसे बीएसबीडीए ग्राहकों पर शुल्क लगाकर अनुचित तरीके से एकत्र किया गया है.’

दास ने कहा, ‘रिफंड के लिए एक परिचालन कठिनाई हो सकती है, लेकिन यह प्रदर्शित किया गया है कि यह किया जा सकता है. एसबीआई ने सितंबर 2020 को समाप्त छह महीने की अवधि के दौरान लेनदेन के लिए पहले ही रिफंड कर दिया है.’

उन्होंने कहा कि ये आरोप जन धन योजना खाते पर लगाए गए थे, जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सदस्यों के लिए और सभी शुल्कों से मुक्त होने के लिए था.

एक बैंकर के अनुसार, अब जन धन योजना खाते उतने लाभहीन नहीं हैं, जितने पहले हुआ करते थे, क्योंकि इन खातों में न्यूनतम शेष राशि बढ़ गई है. साथ ही, बैंक लागत कम रखने के लिए इनमें से अधिकांश खातों को व्यापार संवाददाताओं (बीसी) के माध्यम से सेवा दे रहे हैं. बैंक बीसी को उनके द्वारा सक्षम प्रत्येक लेनदेन के लिए एक शुल्क का भुगतान करते हैं लेकिन यह ग्राहक को नहीं दिया जाता है. जबकि आउटसोर्सिंग से बैंकों के लिए लागत कम होती है.

उन्होंने कहा कि उधारदाताओं ने कहा है कि ऐसे उदाहरण हैं जहां बीसी के एजेंट ग्राहकों के साथ मिलकर लेन-देन करते हैं और शुल्क बढ़ाने के लिए एक ही धन को कई बार वापस ले लेते हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)


क्या आपको ये रिपोर्ट पसंद आई? हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं. हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें.

साझा करें:

  • Tweet
  • WhatsApp
  • Print
  • More
  • Email

ये भी पढ़ें...

Categories: भारत, विशेष

Tagged as: account holders, Central Government, Digital Payment, digital transactions, Finance Ministry, Indian Institute of Technology, News, PM Jan Dhan Yojana, refund, SBI, state bank of India, The Wire Hindi, Unified Payments Interface

Post navigation

क्या चंदन गुप्ता हिंदुत्ववादी राष्ट्रवाद का शिकार हुआ?
कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 8,488 नए मामले सामने आए और 249 लोगों की मौत

Support Free & Independent Journalism

Contribute Now

संपर्क करें

अगर आप कोई सूचना, लेख, आॅडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: [email protected]

लोक​प्रिय​

  • गांधी के पास डिग्री न होने के बयान पर तुषार गांधी बोले- जाहिलों को राज्यपाल बनाएंगे तो यही होगा
    गांधी के पास डिग्री न होने के बयान पर तुषार गांधी बोले- जाहिलों को राज्यपाल बनाएंगे तो यही होगा
  • राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाना केवल उन्हीं के बारे में नहीं है
    राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाना केवल उन्हीं के बारे में नहीं है
  • राहुल गांधी का संसद से निष्कासन भारत के मूल्यों के साथ ‘विश्वासघात’: अमेरिकी सांसद
    राहुल गांधी का संसद से निष्कासन भारत के मूल्यों के साथ ‘विश्वासघात’: अमेरिकी सांसद
  • महाराष्ट्र: सरकारी समिति ने खोली भाजपा नेता के 'लव जिहाद' के दावों की पोल
    महाराष्ट्र: सरकारी समिति ने खोली भाजपा नेता के 'लव जिहाद' के दावों की पोल
  • ‘मोदी सरनेम’ मामले में सज़ा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई
    ‘मोदी सरनेम’ मामले में सज़ा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई
  • अयोग्य घोषित राहुल गांधी के समर्थन में उतरे विपक्षी नेता, भाजपा पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप
    अयोग्य घोषित राहुल गांधी के समर्थन में उतरे विपक्षी नेता, भाजपा पर ‘लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप
  • संसद में अपने आख़िरी भाषण में राहुल गांधी ने क्या कहा था?
    संसद में अपने आख़िरी भाषण में राहुल गांधी ने क्या कहा था?
  • राहुल गांधी सदस्यता: क्या मोदी सरकार के ग़ुस्से की वजह अडानी का ज़िक्र है?
    राहुल गांधी सदस्यता: क्या मोदी सरकार के ग़ुस्से की वजह अडानी का ज़िक्र है?
  • महज़ 12 मिनट में बिना किसी चर्चा के लोकसभा में केंद्रीय बजट पारित किया गया
    महज़ 12 मिनट में बिना किसी चर्चा के लोकसभा में केंद्रीय बजट पारित किया गया
  • केंद्र ने एससी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवंटित राशि का एक फीसदी से भी कम ख़र्च किया
    केंद्र ने एससी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवंटित राशि का एक फीसदी से भी कम ख़र्च किया

Copyright

All content © The Wire, unless otherwise noted or attributed.

The Wire is published by the Foundation for Independent Journalism, a not-for-profit company registered under Section 8 of the Company Act, 2013.

CIN: U74140DL2015NPL285224

Twitter

Follow @thewirehindi

Acknowledgment

The Wire’s journalism is partly funded by the Independent and Public Spirited Media Foundation.
  • Top categories: भारत/राजनीति/विशेष/समाज/दुनिया/वीडियो/कोविड-19/मीडिया/नॉर्थ ईस्ट/कैंपस
  • Top tags: News/ The Wire Hindi/ द वायर हिंदी/ समाचार/ ख़बर/ हिंदी समाचार/ न्यूज़/ BJP/ भाजपा
Proudly powered by WordPress | Theme: Chronicle by Pro Theme Design.
loading Cancel
Post was not sent - check your email addresses!
Email check failed, please try again
Sorry, your blog cannot share posts by email.