25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के जेवर में एयरपोर्ट के शिलान्यास के मौक़े पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कई भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर बीजिंग की एक तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट बताया था. इसे लेकर चीन के सरकारी मीडिया नेटवर्क के एक कर्मचारी ने भारत सरकार का मज़ाक उड़ाते हुए कहा भारतीय मंत्री चीन की तस्वीर के साथ अपनी ‘इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धियां’ बता रहे हैं.
नई दिल्ली: बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा के जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्रियों सहित तमाम नेताओं द्वारा इसे लेकर ट्ववीट किए गए, जिसमें साझा की गई फोटो को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पर भारत सरकार पर व्यंग्य किया गया.
नेताओं के ट्वीट के बाद ही ऑल्ट न्यूज़ के एक सह-संस्थापक और फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट कर बताया कि यह तस्वीर नोएडा के जेवर हवाईअड्डे की नहीं बल्कि चीन के बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिज़ाइन की हैं.
BJP Ministers and Govt handle passing off design pics of Beijing International Airport as Noida Airport. 🙃 pic.twitter.com/pU2fi9AkMh
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 25, 2021
जुबैर ने इसके बाद एक ट्वीट में बताया कि भाजपा नेताओं के कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं और यह तस्वीर पहली बार भारत सरकार के एक हैंडल @MyGovHindi द्वारा साझा की गई थी.
Tweet deleted by @kpmaurya1 as he realised that the video had pics of Beijing Starfish airport. It was first shared by @MyGovHindi 🙄 pic.twitter.com/IJJwAqUCSy
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 25, 2021
इसके बाद विपक्ष ने भाजपा को घेर लिया था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दो ख़बरों का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, ‘भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है. फिर झूठा दावा करने वालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है.’
भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है
फिर झूठा दावा करनेवालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है। pic.twitter.com/vYBjZw7Lq0— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2021
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने भी इसे लेकर भाजपा की आलोचना की. वहीं, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सेवादल द्वारा किए ट्वीट में कहा गया, ‘भाजपा नेताओं ने नोएडा से करीब 4000 किलोमीटर दूर बीजिंग एयरपोर्ट की फोटो ‘जेवर एयरपोर्ट’ बताकर शेयर की. बीजिंग एयरपोर्ट की तस्वीर लगाकर यूपी में भाजपा नेताओं ने ‘चीनी विकास’ की गंगा बहा दी?’
भाजपा नेताओं ने नोएडा से करीब 4000 Km दूर बीजिंग एयरपोर्ट की फोटो 'जेवर एयरपोर्ट' बताकर शेयर की
बीजिंग एयरपोर्ट’ की तस्वीर लगाकर यूपी में भाजपा नेताओं ने ‘चीनी विकास’ की गंगा बहा दी?. 👇 pic.twitter.com/uelvGhRrQc
— Haryana Pradesh Congress Sevadal (@SevadalHRY) November 26, 2021
हालांकि मामला सिर्फ यहीं नहीं रुका. इसके बाद शुक्रवार को चीन के सरकारी मीडिया नेटवर्क सीजीटीएन के शेन शेवेई ने सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस को लेकर भारत का मखौल उड़ाया.
एक ट्वीट में नेताओं द्वारा किए ट्वीट्स का स्क्रीनशॉट का कोलाज लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘अरेss! भारत सरकार के मंत्रियों के हैंडल न केवल चीन के बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिज़ाइन की तस्वीरों को अपने ‘इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धि’ बताते हुए साझा कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के इंचेओन हवाईअड्डे की फोटो को भी भारत का नोएडा एयरपोर्ट बताया है.’
BJP Ministers and Govt. handle also passing off design pics of South Korea's Incheon International Airport as Noida Airport. pic.twitter.com/6rJQU8SpzH
— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) November 27, 2021
शेन ने जिस तस्वीर को दक्षिण कोरिया का एयरपोर्ट बताया, वह खबर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के ट्विटर हैंडल से साझा की गई थी.
Indian government's fake news propaganda debunked. pic.twitter.com/Ansjj0SsVY
— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) November 26, 2021
बीजिंग के डैक्सिंग हवाईअड्डे की तस्वीरों वाले बधाई देने वाले ट्वीट केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत कई नेता शामिल थे.
शेन ने एक ट्ववीट में यह भी लिखा कि ‘भारत सरकार के फर्जी न्यूज़ प्रोपगैंडा का पर्दाफाश किया.’
In response to Chinese occupation of Indian territory, India’s claim line has moved up all the way to Beijing airport. That’s the real master stroke here and something we must appreciate PM Modi for. Our ministers make us proud. This is as laal aankh as it gets. pic.twitter.com/YWkbCzswJ2
— Salman Anees Soz (@SalmanSoz) November 27, 2021
शेन के ट्वीट के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए जम्मू कश्मीर के कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ के बेटे सलमान अनीस सोज़ ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे के जवाब में भारत का दावा बीजिंग हवाई अड्डे तक पहुंच गया है. यहीं असली मास्टर स्ट्रोक है और इसके लिए हमें पीएम मोदी की सराहना करनी चाहिए. हमारे मंत्री हमें गौरवान्वित करते हैं.’