तेलुगु फिल्म ‘शरणम गच्छामी’ को मंजूरी नहीं देने पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के हैदराबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई.
गांधीनगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छह प्रदर्शनकारी कवाडिगुडा इलाके में सीबीएफसी के दफ्तर में दाखिल हो गए और नारेबाजी करते हुए फर्नीचरों को तोड़ डाला. इस सिलसिले में शहर पुलिस ने मंगलवार को छह युवकों को गिरफ्तार किया.
अधिकारी ने बताया कि सीबीएफसी का एक कर्मचारी इस घटना में जख्मी हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र ‘शरणम गच्छामी’ को सेंसर प्रमाण-पत्र जारी नहीं करने का विरोध कर रहे थे.
सीबीएफसी के एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सार्वजनिक संपत्ति क्षति रोकथाम कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरक्षण के मुद्दे से जुड़ी इस फिल्म के निर्देशक एनुमुला प्रेम राज ने पहले कहा था कि फिल्म को मंजूरी के लिए जनवरी के पहले हफ्ते में सीबीएफसी के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजा गया था.