चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, स्वामी ब्रह्म योगानंद ने ही भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. अब उन्होंने कहा है कि 2019 से पहले राम मंदिर भी बनेगा.
इलाहाबाद: न्यायालय में चल रहे राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद के मामले के बीच उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान आया है. उन्होंने एक भविष्यवाणी का हवाला देते हुआ कहा कि राम मंदिर बनेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सिद्धार्थ ने स्वामी ब्रह्मा योगानंद का हवाला देते हुए कहा, ‘स्वामी ब्रह्म योगानंद ने ही भविष्यवाणी की थी कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. अब उन्होंने कहा है कि 2019 से पहले राम मंदिर भी बनेगा.’
सिद्धार्थ आगे कहते हैं, ‘अब देश में माहौल बदल रहा है. जो लोग पहले राम मंदिर का विरोध करते थे, वे लोग अब चाहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हो.’
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को भरोसा जताया कि उच्चतम न्यायालय का फैसला अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में होगा और 2019 से पहले वहां एक भव्य राम मंदिर बनेगा. मुस्लिम समुदाय से भी भाई बहन सामने आकर कहेंगे कि वे राम मंदिर चाहते हैं और यह बदलाव वह देख रहे हैं.
इलाहाबाद में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय परिसर में स्वामी ब्रह्म योगानंद की पुस्तक ‘संपूर्ण भारत, परम वैभव भारत’ का विमोचन करने आए चिकित्सा मंत्री ने कहा, मेरे विचार से राम मंदिर पहले से वहां है, हमें एक भव्य राम मंदिर बनाना है. इसलिए राम मंदिर वहां है या नहीं, यह प्रश्न ही नहीं उठता. वह वहां है और रहेगा.
उन्होंने कहा, ‘यदि कोई हमसे हमारे तीन एजेंडे के बारे में पूछे तो एक है- तीन तलाक़, दूसरा है- राम मंदिर और तीसरा है- अनुच्छेद 370. हमारे देश में परिस्थितियां कैसे बदल रही हैं यह देखें. जो लोग तीन तलाक़ को जायज़ ठहराया करते थे अब वे लोग उच्चतम न्यायालय के सामने खड़े होकर कह रहे हैं कि तीन तलाक़ ग़लत है और यह ख़त्म होना चाहिए.’
मंत्री ने दावा करते हुए कहा, ‘जो लोग राम मंदिर को लेकर राज़ी नहीं थे, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले से सहमत नहीं थे, आज उनमें से 90 फीसद लोग कह रहे हैं कि ज़मीन लो और एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करो। परिस्थितियां बदल रही हैं.’
Also,now situation in the country is changing. People who were earlier opposed to it now want a grand Ram temple: SN Singh,UP minister pic.twitter.com/RMCWQ3TsUH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2017
उन्होंने कहा, स्वामी जी स्वामी ब्रह्म योगानंद के आशीर्वाद से स्वतंत्रता के बाद पहली बार आज जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार है. अनुच्छेद 370 भी हटेगा, परिस्थितियों की वजह से यह होगा. यह आपकी मेहनत, आपके आशीर्वाद से होगा.
सिंह ने कहा, ‘धर्मनिरपेक्षवाद का अर्थ है कि हर किसी को अपने धर्म का पालन करने और आस्था का अधिकार हो. देश को कुछ ख़ास संकेत और नारे एकता के सूत्र में बांधते हैं. मैं वंदे मातरम को इनमें से एक मानता हूं, राष्ट्रीय ध्वज को एक मानता हूं, राष्ट्रगान को इनमें से एक मानता हूं. लेकिन आज जो लोग इस देश में धर्मनिरपेक्षवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, उन्होंने इसे तोड़-मरोड़ दिया है और इसे बदल दिया है.’
वे आगे कहते हैं, ‘उन्होंने इसे ऐसा बना दिया है, जो वंदे मातरम गाता है, वह धर्मनिरपेक्ष नहीं है. जब राष्ट्रगान गाया जा रहा हो और आप खड़े हो जाते हैं तब आप धर्मनिरपेक्ष नहीं हैं. जब हिंदू की बात करते हैं तब आप धर्मनिरपेक्ष नहीं होते. लेकिन आज देश एकजुट है और इन चीज़ों का विरोध करने वालों को कह रहा है कि आप छद्म धर्मनिरपेक्ष हैं और हम आपको नहीं चाहते.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)