कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पीडीपी के 10 नेताओं पर मामला दर्ज

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 मानदंड केवल उनकी पार्टी पर ही लागू होते हैं, न कि भाजपा पर जिसके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कथित चूक के विरोध में श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया था.’

/
महबूबा मुफ़्ती. (फोटो: पीटीआई)

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 मानदंड केवल उनकी पार्टी पर ही लागू होते हैं, न कि भाजपा पर जिसके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कथित चूक के विरोध में श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया था.’

महबूबा मुफ़्ती. (फोटो: पीटीआई)

श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की छठी पुण्यतिथि के मौके पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक पूर्व मंत्री सहित पार्टी के 10 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर पुलिस और प्रशासन पर उनकी पार्टी के खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

मुफ्ती ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड-19 मानदंड केवल उनकी पार्टी पर ही लागू होते हैं, न कि भाजपा पर जिसके कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कथित चूक के विरोध में श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया था.

मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 प्रतिबंध सिर्फ पीडीपी पर लागू होते हैं, न की भाजपा पर जिन्होंने शुक्रवार को कश्मीर में प्रदर्शन किया. पंजाब में प्रधानमंत्री की रैली या उनकी सुरक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा सामूहिक पूजा करने वालों पर भी ये प्रतिबंध लागू नहीं होते. जम्मू कश्मीर प्रशासन का मेरी पार्टी को लेकर पूर्वाग्रह है.’

पीडीपी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें अनंतनाग के उपायुक्त को नए साल की पूर्वसंध्या पर बिना फेस मास्क के नाचते हुए दिखाया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.

पार्टी ने कहा, ‘यहां अनंतनाग उपायुक्त नए साल की पूर्व संध्या पर बिना मास्क के नाचते हैं, जहां भीड़ हजारों की संख्या में होती है, लेकिन जब पीडीपी की बात आती है तो कोविड​​-19 अचानक फिर से उभर आता है और राजनीतिक हो जाता है.’

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के तहसीलदार के निर्देश पर नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही से संक्रमण फैलाने के लिए पीडीपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि बीते आठ जनवरी को महबूबा मुफ्ती ने बिजबेहरा के दारा शिकोह गार्डन के भीतर शोकसभा का आयोजन किया था, यहां पर उनके पिता की कब्र है. शुरुआत में मुफ्ती और उनके समर्थकों को यहां पहुंचने से रोका गया, लेकिन पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई.

इसके तुरंत बाद तहसीलदार (जो कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी हैं) ने पुलिस को एक पत्र लिखकर उन्हें पूर्व गृहमंत्री अब्दुल रहमान भट (वीरी), मुफ्ती के चाचा सरताज मदनी और युवा नेता नज्म-उस-साकिब सहित पीडीपी के 10 नेताओं के खिलाफ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.

तहसीलदार के बिजबेहरा के एसएचओ को लिखे पत्र में कहा गया, ‘यह सूचित किया जाता है कि पीडीपी के इन लोगों ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर एक सभा का आयोजन किया, जो पूरी तरह से कोविड-19 नियमों का उल्लंघन है. इस व्यवहार से कोविड-19 और अन्य संबंधित संक्रमण फैल सकते हैं, इसलिए आपको इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में तुरंत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)