बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहा है. बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 27,561 मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पर भी कोरोना महामारी का साया पड़ गया है और सात भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद नाम वापस ले लिया.
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘मंगलवार को कराए गए अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में ये खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सात खिलाड़ियों के युगल जोड़ीदारों ने भी करीबी संपर्क में आने के कारण नाम वापिस ले लिया.’
इसमें कहा गया, ‘मुख्य ड्रॉ में इन खिलाड़ियों की जगह किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा. इनके विरोधियों को वॉकओवर मिल जाएगा.’
बीडब्ल्यूएफ ने तड़के इसका खुलासा किया लेकिन खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एन. सिक्की रेड्डी, ध्रुव कपिला, गायत्री गोपीचंद, अक्षन शेट्टी और काव्या गुप्ता को भी संक्रमितों के करीबी संपर्क में आने के बाद प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. हालांकि, उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट नहीं कराया है.
सिक्की ने महिला युगल में अश्विनी के साथ भागीदारी की है, ध्रुव ने सिक्की के साथ मिश्रित युगल खेला है, सिमरन के साथ अक्षन ने मिश्रित युगल टीम बनाई थी, जबकि काव्या और खुशी महिला युगल जोड़ीदार हैं.
इससे पहले 2019 के विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत, डबल स्पेशलाइस्ट मनु अत्री और ध्रुव रावत ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले कोविड टेस्ट कराया था और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे.
देश के युगल विशेषज्ञ सैन वेंडी और कोच नाथन रॉबर्टसन के कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद पूरे इंग्लैंड बैडमिंटन दल ने भी सुपर 500 इवेंट से पहले नाम वापस ले लिया था.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा आयोजित, इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित किया जा रहा है.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का होटल और स्टेडियम के बाहर प्रतिदिन टेस्ट किया जा रहा है.
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप की रजत और कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन, लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.
शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों में विश्व चैंपियन लोह कीन यू, तीन बार के पुरुष युगल विश्व चैंपियन मोहम्मद अहसान और थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरुंगफान टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो महामारी के कारण पिछले दो टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद तीन साल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है.
मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 27,561 मामले दर्ज किए गए और इस वायरस से 40 लोगों की मौतें हुईं. कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद दिल्ली में दूसरी बार इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)