गुजरात: सूरत में सीवर की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत

घटना सूरत ज़िले के चलथाण क्षेत्र की एक रिहायशी इमारत में हुई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को सीवर में जाने के कुछ मिनट बाद ही ज़हरीली गैस के चलते दोनों बेहोश हो गए. स्थानीय लोग उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

/
​​(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना सूरत ज़िले के चलथाण क्षेत्र की एक रिहायशी इमारत में हुई. पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को सीवर में जाने के कुछ मिनट बाद ही ज़हरीली गैस के चलते दोनों बेहोश हो गए. स्थानीय लोग उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

​​(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

सूरत: गुजरात में सूरत जिले के चलथाण क्षेत्र स्थित एक रिहायशी इमारत के सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई. दोनों कर्मी आपस में रिश्तेदार थे. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रमोद तेजी (30) और उसके रिशतेदार विशाल पोल (38) के रूप में की है, जो राजस्थान के मूल निवासी थे और वर्तमान में सूरत शहर के पास पलसाणा में रह रहे थे.

सूरत ग्रामीण के कडोदरा-जीआईडीसी थाने के पुलिस उपनिरीक्षक एस एम पटेल ने बताया कि सोमवार को भूमिगत सीवर लाइन की सफाई के लिए चलथाण में एक आवासीय भवन के प्रबंधन ने दोनों को काम पर रखा था.

पटेल ने कहा, ‘शाम को सीवर में प्रवेश करने के कुछ मिनट बाद, जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए. घटना के बारे में जानने पर, स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाई. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.