बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2.34 लाख से अधिक मामले आए और 893 संक्रमितों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.10 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 4,94,091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 37.25 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और 56.58 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

//
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.10 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 4,94,091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 37.25 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और 56.58 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में 2,34,281 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.10 करोड़ से अधिक हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

13 जनवरी के बाद से ये लगातार 18वां दिन है, जब देश में बीते एक दिन में संक्रमण के 2.34 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा सात जनवरी से ये लगातार 24वां दिन है, जब एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आकंड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 893 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,94,091 हो गई है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,25,72,184 हो गए हैं और अब तक 56,58,564 लोगों की जान जा चुकी है.

मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों यानी सक्रिय मामलों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,84,937 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.59 प्रतिशत है. संक्रमण से उबरने की दर 93.89 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 14.50 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 प्रतिशत रही.

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.

मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है. इस बीच, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 165.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे. इसके बाद तकरीबन नौ महीने बाद 26 जनवरी 2022 को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार हो गए हैं.

वायरस के मामले और मौतें

जनवरी महीने में कोविड 19 संक्रमण की बात करें तो बीते एक दिन या 24 घंटे में बीते 29 जनवरी को 2,35,532, 28 जनवरी को 2,51,209, 27 जनवरी को 2,86,384, 26 जनवरी को 2,85,914, 25 जनवरी को 2,55,874, 24 जनवरी को 3,06,064, 23 जनवरी को 3,33,533, 22 जनवरी को 3,89,03,731, 21 जनवरी को 3,47,254, 20 जनवरी को 3,17,532, 19 जनवरी को 2,82,970, 18 जनवरी को 2,38,018, 17 जनवरी को 2,58,089, 16 जनवरी को 2,71,202, 15 जनवरी को 2,68,833, 14 जनवरी को 2,64,202, 13 जनवरी को 2,47,417, 12 जनवरी को 1,94,720, 11 जनवरी को 1,68,063, 10 जनवरी को 1,79,723, नौ जनवरी को 1,59,632, आठ जनवरी को 1,41,986, सात जनवरी को 1,17,100, छह जनवरी को 90,928, पांच जनवरी को 58,097, चार जनवरी को 37,379, तीन जनवरी को 33,750, दो जनवरी को 27,553 और एक जनवरी को 22,775 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इस महीने में पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते 29 जनवरी को 871, 28 जनवरी को 627, 27 जनवरी को 573, 26 जनवरी को 665, 25 जनवरी को 614, 23 जनवरी को 439, 23 जनवरी को 525, 22 जनवरी को 488, 21 जनवरी को 703, 20 जनवरी को 491, 19 जनवरी को 441, 18 जनवरी को 310, 17 जनवरी को 385, 16 जनवरी को 314, 15 जनवरी को 402, 14 जनवरी को 315, 13 जनवरी को 380, 12 जनवरी को 442, 11 जनवरी को 277, 10 जनवरी को 146, नौ जनवरी को 327, आठ जनवरी को 285, सात जनवरी को 302, छह जनवरी को 325, पांच जनवरी को 534, चार जनवरी को 124, तीन जनवरी को 123, दो जनवरी को 284 और एक जनवरी को 406 लोगों की मौत हुई थी.

बीते साल का मई रहा है सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

कोविड-19: साल 2021 में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)