मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले की घटना. सैफुद्दीन का कहना है कि उन्होंने गाय के सामने पेशाब नहीं किया था. फिर भी उनसे मारपीट कर जबरन इस बात को कुबूल कराया गया था. पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को प्रताड़ित करने और घटना से जुड़ा वीडियो बनाने के आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गाय के सामने कथित तौर पर पेशाब करने पर एक शख्स को पीटने और अपशब्द कहने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
माणक चौक थाना प्रभारी सचिन डाबर ने बताया कि बीते 28 जनवरी की रात को आरोपी वीरेंद्र राठौर को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक गाय के सामने पेशाब करने पर राठौर, सैफुद्दीन पाटलीवाला नामक शख्स की पिटाई करते हुए कथित रूप से दिखाई दे रहा है. वीडियो में पीड़ित राठौर से माफी मांगते हुए भी दिखाई दे रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित का पता लगाकर उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद दैनिक भास्कर से बात करते हुए सैफुद्दीन ने बताया कि उन्होंने गाय के सामने नहीं पेशाब नहीं किया था, उनसे जबरन कुबूल कराया गया था.
कबाड़ और हार्डवेयर का काम करने वाले सैफुद्दीन ने बताया कि वे जब त्रिपोलिया गेट क्षेत्र में पेशाब करने गए तो वहां मौजूद वीरेंद्र राठौर ने उन्हें बुलाया और गाय पर पेशाब करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो भी बनवाया. रिकॉर्डिंग कर जबरन गुनाह कबूल करवाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टोपी भी पैरों तले कुचली.
सैफुद्दीन ने बताया कि इसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें माणक चौक थाने के सुपुर्द कर दिया. रात 8 बजे तक उन्हें थाने में बैठाकर रखा गया, उसके बाद जाने दिया गया.
सैफुद्दीन की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मामले को लेकर सीएसपी हेमंत चौहान ने अखबार को बताया कि आरोपी वीरेंद्र राठौर को जेल भेज दिया गया है. उस पर माणक चौक थाने में पहले से भी मामला दर्ज है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)