गुजरात के अहमदाबाद ज़िले में बीते 25 जनवरी को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करने को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. इस मामले में मृत युवक को बीते दिनों ज़मानत मिली थी.
अहमदाबाद: गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को कहा कि धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने वाली एक फेसबुक पोस्ट को लेकर 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले की जांच गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दी है.
गौरतलब है कि बीते 25 जनवरी को अहमदाबाद में धंधुका नगर के मोढवाड़ा इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों ने किशन भरवाड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद बीते 28 जनवरी को धंधुका निवासी शब्बीर चोपड़ा (25 वर्ष), इम्तियाज पठान (27 वर्ष) और जमालपुर निवासी मौलवी मोहम्मद अयूब जावरावाला (51 वर्ष) के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बीते 28 जनवरी को सुरेंद्रनगर जिले में बोलिया के पैतृक गांव चचाना का दौरा करने वाली संघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘धंधुका में हुई हत्या की जांच शनिवार सुबह गुजरात एटीएस को सौंप दी गई है.’
छह जनवरी को किशन भरवाड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर (वीडियो) किया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस ने द्वारा गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि मौलाना जावरावाला ने चोपड़ा और पठान को पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराए थे, जिन्होंने 25 जनवरी को धंधुका में किशन भरवाड़ (27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
भरवाड़ को इस महीने की शुरुआत में उसकी फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर थे.
विश्व हिंदू परिषद ने दो दिन पहले धंधुका में बंद का आह्वान किया था.
बता दें कि भरवाड़ धंधुका में फोटोकॉपी की दुकान चलाते थे. परिवार की सुरेंद्रनगर जिले के चचना गांव में जमीन है.
पुलिस का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में ही उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था.
अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को हथियार बरामद कर लिया और शव का पंचनामा पूरा हो गया.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)