मिज़ोरम में हिंदी शिक्षकों को 10 महीने से नहीं मिला वेतन

मिज़ोरम में केंद्र प्रायोजित योजना के तहत नियुक्त 1305 हिंदी शिक्षकों को 10 महीने से उनका वेतन नहीं मिला है. इसके खिलाफ उन्होंने कलमबंद हड़ताल शुरू की है.

/

मिज़ोरम में केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तहत नियुक्त कुल 1305 हिंदी शिक्षकों को 10 महीने से उनका वेतन नहीं मिला है. इसके खिलाफ उन्होंने कलमबंद हड़ताल शुरू की है.

india-education
प्रतीकात्मक फोटो. (रॉयटर्स)

शिक्षकों ने अपने वेतन के भुगतान और अपनी सेवा बरकरार रखने की मांग करते हुए बुधवार को राजधानी एजल में रैली निकाली. हिंदी शिक्षक एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि शिक्षक अपने आंदोलन की वजह से कक्षाएं नहीं ले रहे हैं. ये शिक्षक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करते हैं.

उन्होंने अपनी सेवा को बनाए रखने की भी मांग की है. उनकी सेवा इस महीने के अंत में ख़त्म हो जाएगी. उधर, मिजोरम के स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हिंदी शिक्षकों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नौकरी पर रखा है और वहीं से उनके वेतन का भुगतान होता है.