बीते एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 67,597 नए मामले और 1,188 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई है और यह महामारी अब तक 5,04,062 लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. विश्व में संक्रमण के 39.74 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 57.51 लाख से अधिक लोगों की मौ​त हुई है.

//
Hotel staff demonstrate the 'Lantern Dining Experience', which enables diners to enjoy meals while protecting themselves against the spread of the coronavirus, at Hoshinoya Tokyo in Tokyo, Japan, February 2, 2022. REUTERS/Kim Kyung-Hoon

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई है और यह महामारी अब तक 5,04,062 लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. विश्व में संक्रमण के 39.74 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 57.51 लाख से अधिक लोगों की मौ​त हुई है.

जापान की राजधानी के एक होटल में कोरोना वायरस के प्रसार से बचाव के तहत एक विशेष तरीके से ग्राहकों को भोजन परोसा गया. (फोटो: रॉयटर्स )

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 67,597 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,23,39,611 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 27 दिन बाद 10 लाख से कम दर्ज की गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में  बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 1,188 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,04,062 हो गई.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 39,74,33,070 हो गए हैं और अब तक 57,51,259 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 9,94,891 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.35 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,14,047 की कमी दर्ज की गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.46 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 5.02 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 8.30 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अभी तक कुल 4,08,40,658 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

वहीं, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 170.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1,188 मामले सामने आए. इनमें से केरल में 860 और कर्नाटक में 49 मामले सामने आए.

केरल सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 860 मामलों में से 14 पिछले 24 घंटे में सामने आए. 113 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए थे, लेकिन दर्ज नहीं हो पाए थे. वहीं, मौत के 733 मामलों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,05,062 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,098, केरल के 59,115, कर्नाटक के 39,396, तमिलनाडु के 37,772, दिल्ली के 25,998, उत्तर प्रदेश के 23,330 और पश्चिम बंगाल के 20,852 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. इसे 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे थे.

इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल 2021 को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए, लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन (19 अप्रैल 2021) का वक्त लगा और फिर सिर्फ 15 दिनों बाद चार मई 2021 को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए आंकड़ा 1.5 करोड़ से दो करोड़ के पार चला गया. चार मई 2021 के बाद करीब 50 दिनों में 23 जून 2021 को संक्रमण के मामले तीन करोड़ से पार चले गए थे. इसके बाद तकरीबन नौ महीने बाद 26 जनवरी 2022 को कुल मामलों की संख्या चार करोड़ के पार हो गए हैं.

वायरस के मामले और मौतें

फरवरी महीने में कोविड-19 संक्रमण की बात करें तो एक दिन या 24 घंटे में बीते सात फरवरी को 83,876, छह फरवरी को 1,07,474, पांच फरवरी को 1,27,952, चार फरवरी को 1,49,394, तीन फरवरी को 1,72,433, दो फरवरी को 1,61,386 और एक फरवरी को 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इस महीने में पिछले 24 घंटे के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की बात करें तो बीते सात फरवरी को 895, छह फरवरी को 865, पांच फरवरी को 1,059, चार फरवरी को 1,072, तीन फरवरी को 1008, दो फरवरी को 1,733 और एक फरवरी को 1,192 लोगों की मौत हुई थी.

इस साल जनवरी महीने की बात करें तो बीते एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 3,89,03,731 मामले 22 जनवरी को दर्ज किए गए थे और इस अवधि सबसे अधिक 959 मौतें 30 जनवरी को हुई थीं.

मई 2021 रहा है सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

कोविड-19: साल 2021 में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)