गुजरात के सूरत शहर में बीते 12 फरवरी को बीकॉम प्रथम वर्ष की 21 वर्षीय छात्रा की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने कथित तौर पर आरोपी युवक के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. उन्हें बचाने की कोशिश में उनके भाई और एक रिश्तेदार भी घायल हो गए थे.
सूरत: गुजरात के सूरत शहर की 21 वर्षीय छात्रा गरिश्मा वेकरिया की हत्या के मामले में त्वरित जांच की मांग करते हुए कई सामाजिक संगठनों ने बीते सोमवार को सूरत के पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर और सूरत रेंज के आईजीपी राजकुमार पांडियन को एक ज्ञापन सौंपा.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूरत डायमंड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नवादिया, किरण अस्पताल के अध्यक्ष माथुरभाई सवानी, समस्त पाटीदार समाज के अध्यक्ष वेल्जीभाई सेठा, सौराष्ट्र पटेल समाज के अध्यक्ष कांजीभाई भलारा, हीरा उद्योगपति लालजीभाई पटेल और पाटीदार नेता सावजीभाई वेकरिया सहित अन्य ने सूरत पुलिस को ज्ञापन देकर परिवार के लिए शीघ्र न्याय मांग की है.
नवादिया ने कहा, ‘पुलिस को गश्त तेज करनी चाहिए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.’
कामरेज के पसोदरा इलाके की रहने वाली गरिश्मा की 12 फरवरी को उस समय बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जब उन्होंने कथित तौर पर आरोपी फेनिल गोयानी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. गरिश्मा के भाई ध्रुव और चाचा सुभाषभाई वेकारिया भी गोयानी द्वारा घायल हो गए थे, क्योंकि वे उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे.
बाद में आत्महत्या करने के एक कथित प्रयास में गोयानी की कलाई कटी हुई मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया और अभी भी उसका इलाज चल रहा है.
गोयानी एक निजी फर्म में फैशन डिजाइनर के रूप में काम करता है और सौराष्ट्र के गरियाधर का रहने वाला है. जूनागढ़ की रहने वाली गरिश्मा सूरत शहर में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थीं. गरिश्मा के पिता नंदलाल वेकारिया हीरा व्यवसाय में हैं और वर्तमान में नाइजीरिया में हैं. वह अपनी मां विलास वेकरिया और ध्रुव के साथ रहती थीं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, समुदाय और व्यापार संगठनों के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से उन स्थानों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जो कथित तौर पर अवैध गतिविधियों के केंद्र बन गए हैं.
ज्ञापन में लोगों ने दावा किया कि निजी कपल बॉक्स वाले रेस्टोरेंट, स्मोकिंग रूम, हुक्का बार, स्पा और पार्लर अवैध गतिविधियों के प्रमुख केंद्र बन गए हैं. नेताओं ने इन केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
लोगों ने यह भी मांग की कि आरोपी फेनिल गोयानी के खिलाफ त्वरित मुकदमा चलाया जाए, जिसने उसके परिवार और पड़ोसियों के सामने गरिश्मा का गला काट दिया था.