यूपी: भाजपा विधायक बोले- जो भी हिंदू दूसरी तरफ जा रहा है, उसके अंदर मुस्लिम ख़ून, वो गद्दार है

उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज सीट से भाजपा विधायक और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह एक वायरल वीडियो में मुसलमानों के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में वे 'हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करने वालों को बर्बाद करने' की धमकी भी दे रहे हैं.

//
उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से भजापा विधायक राघवेंद्र सिंह (माइक थामे हुए). (फोटो साभार: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज सीट से भाजपा विधायक और हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह एक वायरल वीडियो में मुसलमानों के ख़िलाफ़ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में वे ‘हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करने वालों को बर्बाद करने’ की धमकी भी दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से भजापा विधायक राघवेंद्र सिंह (माइक थामे हुए). (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की डुमरियागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि वे एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. सबसे पहले वे अपने समर्थकों से पूछते हैं, ‘क्या कोई मियां (मुसलमान) हमें वोट देता है?’ जिस पर उनके समर्थक इनकार करते हैं.

फिर वह आगे कहते हैं, ‘जान लो कि इस गांव का जो भी हिंदू अगर दूसरी तरफ जाता है तो जान लो कि उसके अंदर मियां का खून दौड़ रहा है… वो गद्दार है, जयचंद की नाजायज औलाद है. वो अपने बाप की हरा**र औलाद है.’

भाषण के बीच उनके समर्थक बार-बार जय श्री राम का नारा लगाते भी देखे जा सकते हैं.

राघवेंद्र सिंह अपना भाषण जारी रखते हुए आगे कहते हैं, ‘इतने अत्याचार के बाद भी हिंदू दूसरी तरफ जाता है, तो उसको सड़क पर मुंह दिखाने लायक नहीं रखना चाहिए.’

वे आगे कहते हैं, ‘… मैं कुछ नहीं बोलता था. मैंने कहा पांच साल मैं भी विधायक होने के बाद देखूंगा, जरा परखूंगा, समझूंगा और एक बार वॉर्निंग (चेतावनी) देने के बाद समझ नहीं आएगा तो बता दूंगा कि राघवेंद्र सिंह कौन है.’

एक मिनट 24 सेकंड के वायरल वीडियो में आगे वे ‘हिंदू समाज को अपमानित करने वालों को बर्बाद करने’ की धमकी देते हुए कहते  हैं, ‘मेरे साथ गद्दारी करोगे तो चलेगा, मैं अपमान सह लूंगा… लेकिन अगर हमारे हिंदू समाज को अपमानित करने का प्रयास करोगे तो बर्बाद करके रख दूंगा.’

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, उन्होंने इस दौरान उन लोगों के खून और डीएनए की जांच कराए जाने की भी बात कही.

उन्होंने कहा, ‘मुझे उन लोगों के नाम दीजिए. मैं उनके खून की जांच कराऊंगा और देखेंगे कि वो हिंदू हैं या मियां. मैं उनका डीएनए टेस्ट कराऊंगा.’

वीडियो को दो दिन पुराना बताया जा रहा है. इस संबंध में उनके खिलाफ पुलिस में हेट स्पीच से संबंधित मामला भी दर्ज हो गया है.

इससे पहले पिछले हफ्ते भी उनके खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एक और मामला दर्ज किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि ‘अगर वे दोबारा विधायक बनते हैं तो मियांओं के सिर से गोल टोपी गायब हो जाएगी और वे तिलक लगाना शुरू कर देंगे.’

जब इसको लेकर उनकी आलोचना हुई तो वे सफाई देते नज़र आए थे.

वहीं, सत्य हिंदी की खबर के मुताबिक, राघवेंद्र सिंह हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी हैं, जिसके संस्थापक योगी आदित्यनाथ हैं.

बता दें कि डुमरियागंज में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होगा.