उत्तर प्रदेश: कथित तौर पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाने पर सात लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज

इलाहाबाद ज़िले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने बताया कि झंडे आदि के आधार पर वीडियो से प्रथमदृष्टया यह समाजवादी पार्टी की सभा प्रतीत होता है. हालांकि हंडिया सीट से सपा के उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने इसका खंडन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों द्वारा वीडियो को एडिट करके जारी किया गया है, जिसका मक़सद इस चुनाव को ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ करना था.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

इलाहाबाद ज़िले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने बताया कि झंडे आदि के आधार पर वीडियो से प्रथमदृष्टया यह समाजवादी पार्टी की सभा प्रतीत होता है. हालांकि हंडिया सीट से सपा के उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने इसका खंडन करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों द्वारा वीडियो को एडिट करके जारी किया गया है, जिसका मक़सद इस चुनाव को ‘हिंदू बनाम मुस्लिम’ करना था.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.

हंडिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. भीम कुमार गौतम ने बताया, ‘पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आया है, जिसमें एक सभा के दौरान कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. वीडियो के आधार पर उन लोगों की पहचान कर सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज की है.’

उन्होंने बताया, ‘झंडे आदि के आधार पर वीडियो से प्रथम दृष्टया यह समाजवादी पार्टी की सभा प्रतीत होती है. हालांकि वीडियो में पार्टी का प्रत्याशी दिखाई नहीं दे रहा है.’

गौतम ने बताया कि रविवार को मतदान होने की वजह से नामजद लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इन लोगों की गिरफ्तारी करेगी.

हालांकि समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, स्टेशन हाउस ऑफिसर (हंडिया) केशव दास वर्मा ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच के दौरान हमारे संज्ञान में आया है कि वीडियो इलाहाबाद के बरहोट कस्बे में शूट किया गया था. वीडियो में सात लोगों की पहचान की गई है. पुलिस वीडियो में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए अन्य लोगों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है.’

एसएचओ ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि प्राथमिकी में नामित व्यक्ति समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं.’ उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और 295 (घायल करना या किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में सपा की इलाहाबाद जिला इकाई के अध्यक्ष योगेश यादव ने पुलिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को फंसाने का झूठा प्रयास करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोई आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए गए. पुलिस हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है.’

हंडिया विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हाकिम लाल बिंद ने इस वीडियो का पूरी तरह से खंडन करते हुए आरोप लगाया, ‘यह वीडियो भाजपा के लोगों द्वारा ‘डब’ (Doctored) कराके जारी किया गया है, जिसका मकसद इस चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम करना था.’

उन्होंने कहा कि नामजद मामला दर्ज करने से पहले पुलिस को वीडियो की सत्यता की जांच करनी चाहिए थी. पार्टी अपने स्तर पर इस वीडियो की जांच करा रही है.

उन्होंने दावा किया, ‘मेरी किसी भी सभा में कहीं भी इस तरह के नारे नहीं लगे.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)