16 साल तक आफ्सपा के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर रहीं इरोम चानू शर्मिला अब इस क़ानून से लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस नाम से पार्टी बनाई है, जो भ्रष्टाचार मुक्त और लोगों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने का वादा कर रही है.
वीडियो: मणिपुर की ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला के सफ़र पर एक नज़र
16 साल तक आफ्सपा के ख़िलाफ़ भूख हड़ताल पर रहीं इरोम चानू शर्मिला अब इस क़ानून से लड़ने के लिए चुनाव के मैदान में हैं