एक साल में 3,731 अरब रुपये बढ़ी गौतम अडानी की संपत्ति, विश्व के शीर्ष अमीर उद्योगपतियों से ज़्यादा

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े. उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन अमीर उद्योगपतियों- एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट से अधिक बढ़ी है. हालांकि, मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए हैं.

/
गौतम अडानी. (फोटो साभार: स्क्रीनग्रैब/अडानी समूह वेबसाइट)

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े. उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन अमीर उद्योगपतियों- एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट से अधिक बढ़ी है. हालांकि, मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए हैं.

गौतम अडानी. (फोटो साभार: स्क्रीनग्रैब/अडानी समूह वेबसाइट)

नई दिल्ली: भारत और एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी की संपत्तियों में पिछले साल यानी साल 2021 में 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है.

यह दुनिया के टॉप-तीन सबसे अमीर उद्योगपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों में शुद्ध रूप से हुई वृद्धि से अधिक है.

हुरुन ग्लोबल की बुधवार को जारी अमीरों की सूची में यह जानकारी दी गई है.

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 103 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे धनवान भारतीय बने हुए है. उनकी संपत्ति में सालाना आधार पर 24 फीसदी की वृद्धि हुई है.

दूसरी तरफ, बंदरगाह से लेकर ऊर्जा समेत विभिन्न कारोबार से जुड़े अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी 81 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्तियां 153 फीसदी बढ़ी हैं.

हुरुन की अमीरों की सूची के अनुसार, पिछले 10 साल में अंबानी की संपत्ति 400 फीसदी और अडानी की संपत्ति 1,830 फीसदी बढ़ी है. एचसीएल के शिव नादर 28 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारतीय अमीरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

इसके बाद सीरम इंस्टिट्यूट के साइरस पूनावाला 26 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ चौथे और इस्पात क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल 25 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने एक बयान में कहा कि दुनिया के अमीरों की सूची में 59 साल के गौतम अडानी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है. उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े. उनकी संपत्ति शुद्ध रूप से दुनिया के शीर्ष तीन सबसे अधिक अमीर उद्योगपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्तियों से अधिक बढ़ी है.

नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन के सूचकांकों पर लिस्ट होने के बाद अडानी की संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है.

बयान के अनुसार, अंबानी की संपत्ति 2021 में 20 अरब डॉलर बढ़ी है. कॉस्मेटिक ब्रांड नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर 7.6 अरब डॉलर के साथ हुरुन की अमीरों की सूची में शामिल होने वाली सबसे अमीर नई सदस्य हैं.

बयान के अनुसार, ‘2022 एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट’ में 69 देशों की 2,557 कंपनियों के 3,381 अरबपतियों को शामिल किया गया है.

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत न केवल अरबपतियों की संख्या के आधार पर, बल्कि उन अमीरों की संख्या के मामले में भी तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने अपनी संपत्ति में कम से कम एक अरब डॉलर जोड़े हैं.

उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की आबादी का 18 फीसदी और दुनिया के ‘ज्ञात’ अरबपतियों का 8 फीसदी है. यह पांच साल पहले 4.9 फीसदी था. भारत में अरबपतियों की संख्या 215 है, जबकि चीन में यह 1,133 तथा अमेरिका में 716 है.

बयान के अनुसार, साल 2022 की सूची में अडानी ने सर्वाधिक संपत्ति जोड़ी. उसके बाद क्रमश: गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन तथा लग्जरी सामान से जुड़े समूह एलवीएमएस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (39 अरब अमेरिकी डॉलर जोड़े) का स्थान है. संपत्ति जोड़ने के मामले में अंबानी आठवें स्थान पर हैं.