भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर को सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकाते सुना जा सकता है. ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. हालांकि, लोणीकर का कहना है कि ऑडियो क्लिप फर्जी है और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है.
जालना: सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बबनराव लोणीकर को कथित रूप से महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के एक अधिकारी को धमकाते हुए सुना जा सकता है.
भाजपा नेता द्वारा कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
कथित क्लिप में लोणीकर राज्य के औरंगाबाद में अपने बंगले की बिजली काटे जाने पर कर्मचारी को आयकर विभाग के छापे की धमकी दे रहे हैं.
फोन पर हुई कथित बातचीत की कथित ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि राज्य के जालना जिले के परतुर से विधायक लोणीकर, एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी से कह रहे हैं कि औरंगाबाद में उनके बंगले की बिजली काट दी गई और मीटर बॉक्स हटा दिया गया, जबकि उन्होंने इस साल 10 लाख रुपये का (बिजली) बिल भरा था.
बातचीत के दौरान लोणीकर ने एमएसईडीसीएल के अधिकारी से यह भी पूछा कि झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में बिजली आपूर्ति में कटौती क्यों नहीं करते, जहां लोग ऊपर से जा रही ट्रांसमिशन लाइन में कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हैं.
कथित क्लिप में यह भी सुना जा सकता है कि विधायक ने कर्मचारी को अपशब्द कहे और उसके परिसरों पर आयकर विभाग से छापा पड़वाने की धमकी दी.
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद भाजपा नेता लोणीकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने न तो एमएसईडीसीएल के किसी अधिकारी से बात की और न उसे धमकी दी और अपशब्द कहे.
उन्होंने कहा, ‘ऑडियो क्लिप फर्जी है और यह मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है. एमएसईडीसीएल ने लोणीकर आवास की बिजली नहीं काटी इसलिए किसी कर्मचारी को धमकी देने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री लोणीकर ने कहा, वह गरीबों और किसानों से बकाया बिजली बिलों की वसूली के एमएसईडीसीएल के अभियान के खिलाफ थे.
उन्होंने कहा, ‘एमएसईडीसीएल के अधिकारी सरकार के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. उन्हें गरीबों और किसानों से वसूली के बिलों को रोकना चाहिए.’
इस बीच, मंत्री नितिन राउत ने अपने विभाग के अधिकारियों को एमएसईडीसीएल अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर लोणीकर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का आदेश दिया.
राउत ने कहा, ‘राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर की भाषा पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मैंने एमएसईडीसीए के सहायक प्रबंध निदेशक को घटना के संबंध में सभी विवरण प्राप्त करने और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है.’
राउत ने कहा, ‘अधिकारी से बात करते समय उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वह चौंकाने वाला है. वह 30 साल से सार्वजनिक जीवन में हैं और राज्य के कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उनके व्यवहार ने पार्टी (भाजपा) के खुद को सभ्य बताने संबंधी दावों की कलई खोल दी है.’
मंत्री ने कहा कि लोणीकर का यह दावा भ्रामक है कि उन्होंने बकाया भुगतान के 10 लाख रुपये चुका दिए हैं.
उन्होंने कहा, ‘उनके दोनों घरों पर अभी भी करीब चार लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. उन्होंने एक साल से अधिक समय से बिल का भुगतान नहीं किया है.’
संपर्क किए जाने पर औरंगाबाद में एमएसईडीसीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक मंगेश गोंडावले ने बताया, ‘सभी उपभोक्ताओं से अपने बिलों का भुगतान करने की उम्मीद की जाती है. मैंने इस मामले का विवरण मांगा है. मैं इसकी जांच करूंगा और उस मुताबिक हम कार्रवाई करेंगे.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)