राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 2,253 रुपये का मिलेगा. साथ ही, विमान ईंधन (एटीएफ) की क़ीमत राष्ट्रीय राजधानी में 2,258.54 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाई गई हैं.
नई दिल्ली: लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के व्यवसायिक (कॉमर्शियल) सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की वृद्धि की गई है.
एनडीटीवी ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 2,253 रुपये का मिलेगा.
हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 949.50 रुपये का है.
मुंबई में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2,205 रुपये का, कोलकाता में 2,351 रुपये और चेन्नई में यह अब 2,406 रुपये का मिलेगा.
बता दें कि बीते माह संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद से एलपीजी, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
हालांकि, आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 22 मार्च से नौ बार दरों में बदलाव के चलते पेट्रोल-डीजल पर 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
जबकि, राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार, विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 2,258.54 प्रति किलोलीटर (केएल), यानी 2 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,924.83 प्रति किलोलीटर की गईं हैं.
औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन किया जाता है.
इससे पहले, एटीएफ की कीमतों में 16 मार्च को अब तक की सर्वाधिक 18.3 फीसदी (17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर) बढ़ोतरी की गई थी.
2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े एटीएफ की कीमतों में वृद्धि हुई है. 1 जनवरी से अब तक सात बार हुई बढ़ोतरी में एटीएफ की कीमतों में 38,902.92 किलोलीटर या लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)