बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से विधायक शाज़िल इस्लाम पर आरोप है कि समाजवादी पार्टी से जीते हुए विधायकों के लिए आयोजित समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाकर कथित तौर पर भड़काऊ बयान दिए थे. उनके ख़िलाफ़ हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुज वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है.
बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाकर दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर बरेली जिले के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनिर्वाचित विधायक शाज़िल इस्लाम के खिलाफ एक व्यक्ति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि भोजीपुरा से विधायक शाज़िल इस्लाम, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना और अन्य के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की तहरीर पर बरेली के थाना बारादरी में धारा 504 (लोक शांति भंग करना), 506 (धमकी देना) और 153ए (दंगा भड़काने के इरादे से भड़काऊ बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बरेली में शुक्रवार (एक अप्रैल) शाम सपा से जीते हुए विधायकों के लिए आकाश पुरम में सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अंसारी के अलावा समाजवादी पार्टी के बरेली जिले के उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना और अन्य को प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है.
इस समारोह में शाज़िल इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगर उनके (योगी) मुंह से आवाज निकलेगी, तो हमारी (सपा) भी बंदूकों से धुआं नहीं बल्कि गोलियां निकलेंगी.’
हालांकि, बाद में सफाई देते हुए उन्होंने एक समाचार चैनल पर उनके बयान के साथ छेड़छाड़ (संपादित) करने का आरोप लगाया.
समारोह को संबोधित करते हुए शाज़िल इस्लाम ने एक अप्रैल को कहा था, ‘पहले (2017-2022 तक) हमारे कम विधायक थे तो सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत बुरा-भला कहा. बस मुंह से गाली नहीं दी, बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए. लेकिन अब हम लोगों की अच्छी संख्या है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, तो अब अगर योगी आदित्यनाथ अपशब्द कहेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं. हम लोग करारा जवाब देंगे.’
सपा विधायक ने कहा था, ‘हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.’
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है. विधायक ने योगी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी. अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है.’
बाद में इस्लाम ने कहा, ‘एक समाचार चैनल ने मेरे वीडियो के साथ छेड़छाड़ (संपादित) की और फिर उसे वायरल कर दिया. कार्यक्रम में मैंने कहा था कि एक मजबूत विपक्ष होने के नाते हर बात का जवाब मजबूती से देंगे, वैसे ही जैसे बंदूक से गोलियां निकलती हैं, धुआं नहीं.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)