बताया जा रहा है कि हैकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के ट्विटर अकाउंट में लगी प्रोफाइल फोटो को कार्टून से बदल दिया था. इससे पहले बीते फरवरी माह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था और पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर उससे बिटक्वाइन संबंधी ट्वीट किया गया था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हैक कर लिया गया. इस पर प्रक्रिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की जाएगी.
प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल देर रात लगभग 29 मिनट के लिए हैक हो गया था.
अधिकारी के मुताबिक, हैकर्स ने अकाउंट से लगभग 400 से 500 ट्वीट किए थे. उन्होंने बताया कि असाधारण गतिविधियों के चलते अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था और इसे बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
#UPDATE | Uttar Pradesh Chief Minister Office's Twitter account restored after it was briefly hacked. pic.twitter.com/xmnLgOXRvF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2022
अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) को जल्द बहाल कर दिया जाएगा. इस अकाउंट को 40 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
हैक किए गए ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट कई वेबसाइट ने फ्लैश किए थे. इनसे पता चलता है कि हैकर्स ने अकाउंट में लगी प्रोफाइल फोटो को कार्टून से बदल दिया था.
उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है, ‘सूचित किया जाता है कि मा. मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP को दिनांक 09 अप्रैल, रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा हैक करने का प्रयास किया गया था, इनके द्वारा कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसको तुरंत रिकवर कर लिया गया था.’
साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
— Government of UP (@UPGovt) April 9, 2022
इसमें आगे कहा गया है कि साइबर एक्सपर्ट्स द्वारा प्रकरण की जांच के बाद जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच गोरखपुर में पत्रकारों द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल की हैकिंग के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एजेंसियां (इसकी) जांच कर रही हैं.
इस बीच लखनऊ में पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध त्रिवेणी सिंह ने बताया, ‘इस संबंध में लखनऊ के साइबर अपराध थाने में आईटी कानून के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’
इससे पहले बीते फरवरी माह में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक कर उससे यूक्रेन संकट तथा क्रिप्टो करेंटी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए गए थे.
किसी नेता के ट्विटर अकांउट के हैक होने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकांउट भी हैक कर लिया गया था और उससे बिटक्वाइन के संबंध में ट्वीट किया गया था.
प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए हैक किए जाने के बाद एक ट्वीट में यह भी दावा किया गया था कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बिटकॉइन खरीदें हैं और उन्हें वह अपने नागरिकों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक भी साझा किया गया था.
सितंबर 2020 में भी उनकी निजी वेबसाइट का हैंडल हैक कर लिया गया था. तब प्रधानमंत्री की निजी वेबसाइट और ऐप से जुड़े ट्विटर अकाउंट ने ट्वीट भेजकर क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से प्रधानमंत्री कोविड राहत कोष में दान की अपील की गई थी.
इनके अलावा कुछ सरकारी विभागों के ट्विटर हैंडल को भी हैक किए जाने की खबरें हाल में आई थीं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)